ब्रेकिंग न्यूज: WTC फाइनल के लिए BCCI ने किया केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, IPL में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को दी जगह

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: WTC फाइनल के लिए BCCI ने किया केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, IPL में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को दी जगह

7 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चेम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड का ओवल ग्राउन्ड इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनने वाला है। आईपीएल के ठीकक बाद ही मैच का आयोजन किया जाएगा। इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है। हालांकि, इस खिताबी जंग से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड को केएल राहुल के रूप में एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है।

वहीं इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर बायें हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। साथ ही तीन खिलाड़ियों की अचानक से टीम में एंट्री हो गई है। क्या है पूरा मामला आईए जानते है।

बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

केएल राहुल बीते सोमवार को रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबले में अपने बैर को बुरी तरह से जख्मी कर बैठे थे। इसके बाद उन्हें पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ा है। साथ ही साथ उन्होंने कुछ दिन के बाद अपने सोशल मीडिया इंस्टा अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए अपना नाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की टीम से वापसी ले लिया था। जिसके चलते बीसीसीआई को उनका रिप्लेसमेंट ढूढ़ने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी।

इसी बीच बीसीसीआई ने उनकी जगह ईशान किशन के नाम की घोषणा कर दी है। जिन्हें हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चयनित किया गया था। साथी ही साथ स्टेंड बाय में सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार की टीम में एंट्री हो गई है।

केएल राहुल हुए चोटिल

गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन, उनके चोटिल होने के साथ ही लखनऊ और भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। केएल राहुल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के स्क्वॉड में शामिल थे।

राहुल के नहीं होने से टीम को उनकी कमी बेहद ज्यादा खलने वाली है। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन, वो इग्लैंड के मैदान से खासा वाकिफ है। जिसमें चलते वो वहां की परिस्थिति में खेलने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी माने जा रहे थे।

WTC फाइनल के लिए नई टीम इंडिया 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।