IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ BCCI ने टी20 टीम का किया ऐलान, मयंक यादव की एंट्री, गिल-ईशान को किया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहले मैच के लिए भारत और बांग्लादेश टीम आमने-सामने होगी। IND vs BAN श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। बीसीसीआई द्वारा चुनी गई इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों के नाम नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का बड़ा मौका मिला है।

IND vs BAN: इन धाकड़ खिलाड़ियों का कटा पत्ता

भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बिल्कुल नई टीम तैयार की है। IND vs BAN टेस्ट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आराम देने के लिए उन्हें इस सीरीज से दूर रखा गया है।

इसकी वजह से टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल समेत ऋषभ पंत, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इनकी गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

हार्दिक पंड्या की वापसी

गौरतलब है कि लगभग दो महीनों के ब्रेक बाद हार्दिक पंड्या की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने वाली है। हालांकि, उनका टीम में चयन बतौर खिलाड़ी हुआ है। वह उपकप्तान की भूमिका नहीं निभाएंगे। वहीं, ऋषभ पंत की जगह टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।  

आईपीएल 2024 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती की लगभग तीन साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: सूर्या-बुमराह नहीं, IPL 2025 सबसे महंगा बिक सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी मुंह मांगी कीमत देने को होगी राजी

यह भी पढ़ें: हनुमा विहारी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयानIPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंसकेएल राहुल की जगह LSG का कप्तान बनने की रेस में ये 3 खिलाड़ी

indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs BAN IND vs BAN 2024 Mayank Yadav