भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। भारत के इस टूर की शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ हुई थी। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया गया, जिसमें मेहमान टीम (Team India) ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, अब 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा की और चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया।
Team India में हुई 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम (Team India) तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज और तीन ही मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 28 दिसंबर को दोनों टीमों का आमना-सामना पहले एकदिवसीय मुकाबले में होगा। इसके बाद अगले साल जनवरी में टी20 सीरीज खेली जाएगी।
वहीं, 25 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली। दरअसल, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सायका इशाक और तितास साधु को पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Team India के लिए कर सकते हैं डेब्यू
श्रेयंका पाटिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसमें उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने तीन मुकाबलों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए। इसके बाद अब श्रेयंका पाटिल की एंट्री वनडे टीम में हुई है।
दूसरी ओर, सायका इशाक ने महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए दावा ठोका है। युवा तेज गेंदबाज तितास साधु भी टी20 और वनडे टीम में जगह बना पाने में कामयाब हुई। इसी के साथ बताते हुए चले कि डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी 5, 7 और 9 जनवरी को टी20 सीरीज के तीन मैचों की मेजबानी करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए Team India
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू