IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी में होनी है. नीलामी से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक ऐसे नियम की घोषणा कर दी है, जिससे IPL 2024 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और दुनिया की इस सबसे मंहगी लीग का रोमांच पहले से कई गुणा बढ़ सकता है. क्या है ये नया नियम, आइये जानते हैं.
IPL 2024: बीसीसीआई ने ऑक्शन से चंद घंटे पहले की ये बड़ी घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घोषणा की है कि IPL 2024 में एक ओवर में गेंदबाज 2 बाउंसर फेंक सकते हैं. ये एक बेहद अहम घोषणा है और इससे लीग का रोमांच और बढ़ सकता है. पुराने नियम के मुताबिक गेंदबाज ओवर में एक ही बाउंसर फेक सकता था. ICC भी एक ही बाउंसर के नियम को मान्यता देता है. लेकिन IPL पूरी तरह बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित है इसलिए बोर्ड इस लीग में अपने मुताबिक कुछ नियम लागू करता है.
Two bouncers allowed in one over in IPL 2024.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2023pic.twitter.com/6YzdCTLvhF
गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले
बीसीसीआई द्वारा लाए गए एक ओवर में दो बाउंसर के नियम से IPL 2024 में गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों की अहमियत बढ़ जाएगी. अब तक आईपीएल में जितने भी नियम बनाए गए थे वो बल्लेबाजों के अनुकूल थे लेकिन इस नियम ने गेंदबाजों को जहां राहत दी है वहीं बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा दी है. अब उन्हें 1 की जगह 2 बाउंसर झेलने होंगे.
इन गेंदबाजों पर रहेगी निगाहें
बीसीसीआई द्वारा दो बाउंस का नियम लाने से IPL 2024 की नीलामी में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ गई है. नीलामी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों पर बड़ी बोली लग सकती है. वहीं जो गेंदबाज पहले से ही किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं उनकी भूमिका बढ़ गई है और सभी टीमें अब अपने तेज गेंदबाजों की तरफ उम्मीद से देखेंगी.
ये भी पढ़ें- लगातार हो रहे भेदभाव से तंग आ गए ईशान किशन, अचानक छोड़ दिया टीम इंडिया का साथ
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट