ब्रेकिंग न्यूज: IPL 2024 नीलामी से चंद घंटे पहले ही BCCI ने किया बड़ा ऐलान, हैरत में दुनियाभर के खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: IPL 2024 नीलामी से चंद घंटे पहले ही BCCI ने किया बड़ा ऐलान, हैरत में दुनियाभर के खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी में होनी है. नीलामी से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक ऐसे नियम की घोषणा कर दी है, जिससे IPL 2024 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और दुनिया की इस सबसे मंहगी लीग का रोमांच पहले से कई गुणा बढ़ सकता है. क्या है ये नया नियम, आइये जानते हैं.

IPL 2024: बीसीसीआई ने ऑक्शन से चंद घंटे पहले की ये बड़ी घोषणा

Jay Shah Jay Shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घोषणा की है कि IPL 2024 में एक ओवर में गेंदबाज 2 बाउंसर फेंक सकते हैं. ये एक बेहद अहम घोषणा है और इससे लीग का रोमांच और बढ़ सकता है. पुराने नियम के मुताबिक गेंदबाज ओवर में एक ही बाउंसर फेक सकता था. ICC भी एक ही बाउंसर के नियम को मान्यता देता है. लेकिन IPL पूरी तरह बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित है इसलिए बोर्ड इस लीग में अपने मुताबिक कुछ नियम लागू करता है.

गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले

Mark Wood Mark Wood

बीसीसीआई द्वारा लाए गए एक ओवर में दो बाउंसर के नियम से IPL 2024 में गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों की अहमियत बढ़ जाएगी. अब तक आईपीएल में जितने भी नियम बनाए गए थे वो बल्लेबाजों के अनुकूल थे लेकिन इस नियम ने गेंदबाजों को जहां राहत दी है वहीं बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा दी है. अब उन्हें 1 की जगह 2 बाउंसर झेलने होंगे.

इन गेंदबाजों पर रहेगी निगाहें

Mitchell Starc (3) Mitchell Starc

बीसीसीआई द्वारा दो बाउंस का नियम लाने से IPL 2024 की नीलामी में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ गई है. नीलामी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों पर बड़ी बोली लग सकती है. वहीं जो गेंदबाज पहले से ही किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं उनकी भूमिका बढ़ गई है और सभी टीमें अब अपने तेज गेंदबाजों की तरफ उम्मीद से देखेंगी.

ये भी पढ़ें- लगातार हो रहे भेदभाव से तंग आ गए ईशान किशन, अचानक छोड़ दिया टीम इंडिया का साथ

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट

bcci IPL 2024 IPL 2024 Auction