BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के (IND vs ENG) साथ चल रही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर ली है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में 3 जीत के साथ टीम इंडिया 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम की जीत की इस शानदार जीत से बीसीसीआई (BCCI) काफी खुश है और खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. बोर्ड के इस फैसले से खिलाड़ियों खासकर युवा खिलाड़ियों की खुशी और जोश बढ़ना तय है.
BCCI ले सकती है ये फैसला
रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा कर सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि बोर्ड अपने नए सेंट्रल कांट्रैक्ट में खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने वाला है. कांट्रैक्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों का नाम आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले इन खिलाड़ियों के लिए ये किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी. ये भी संभव है कि सिर्फ टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियो की तुलना में ज्यादा सैलरी की घोषणा की जाए.
BCCI all set to increase the salary for Test players who all the matches in the Test series. (Indian Express) pic.twitter.com/9QUuoxA02V
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 27, 2024
मौजूदा सेंट्रल कांट्रैक्ट के मुताबिक क्या है सैलरी?
बीसीसीआई (BCCI) ने मौजूदा सेंट्रल कांट्रैक्ट में 4 कैटेगरी बनाई हुई है और अलग अलग कैटेगरी के मुताबिक सैलरी भी अलग अलग है. A+ कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़, A कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़, B कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रुप में मिलते हैं. नए कॉट्रैक्ट में इसमें इजाफा हो सकता है.
इन खिलाड़ियों को हो सकता है नुकसान
बीसीसीआई (BCCI) के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जहां कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है वहीं पहले से शामिल कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से नाराज है और इन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा, केएस भरत को भी कांट्रैक्ट से रिलीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ‘उस पर क्रश हो गया है..’, ध्रुव जुरेल को दिल दे बैठा ये अंग्रेजी खिलाड़ी, बेन स्टेक्स ने खुलासा कर मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर फूटेगा रोहित द्रविड़ का गुस्सा, 5वें टेस्ट में करेगा सिर्फ बेंच गरम