चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने पर मजबूर, कट गई टीम इंडिया की नाक
Published - 22 Jan 2025, 02:50 PM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दोनों के बीच एक नया बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर ऐसी खबरें आ रही थीं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में आईसीसी के कुछ 'ड्रेस नियमों' की अवहेलना करेगी, वहीं अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI ने टेके पाकिस्तान के सामने घुटने
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान लिखने के फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। दरअसल, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने से इनकार कर दिया। इस वजह से आईसीसी ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड मोड का सहारा लिया।
🚨 THE BCCI AGREES TO HAVE PAKISTAN ON CT JERSEY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2025
- BCCI Secretary confirms the BCCI will follow every uniform related ICC rule during the Champions Trophy. (PTI). pic.twitter.com/X2Yx9RrhTW
देवजीत सैकिया ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, नियमों के अनुसार आईसीसी टूर्नामेंट टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखना होता है। ऐसे में खबरें आ रही थी कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान का नाम लिखने से मना कर दिया है। हालांकि, अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन अटकलों को खारिज करते हुए पीटीआई के हवाले से कहा कि,
‘‘भारतीय टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के सभी नियमों का पालन करेगा. अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उन नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे.रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी तक तय नहीं है.’’
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर कही यह बात
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगा देने के बाद देवजीत सैकिया ने रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर भी अपडेट दिया। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या हिटमैन फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कप्तान को पड़ोसी मुल्क भेजने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। मालूम हो कि आईसीसी टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी कप्तान एक मंच पर आकर फोटो सेशन कराते हैं। इस दौरान ट्रॉफी के साथ भी सभी की तस्वीरें ली जाती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, बनाए इतने रन
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने! तो अक्षर की जगह ये खिलाड़ी उपकप्तान
Tagged:
indian cricket team Pakistan Cricket Board Champions trophy 2025