सैलून चलाने वाले बेटे की अचानक चमकी किमस्त, BCCI ने एशिया कप 2023 की टीम के साथ जोड़ा, 150 की स्पीड से मचाता है तबाही
Published - 27 Aug 2023, 08:01 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने आगामी टूर्नामेंट के लिए एक खिलाड़ी को टीम से जोड़ा है.
Asia Cup 2023 के लिए टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी
दरअसल, आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए नैशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक कैंप का आयोजन किया है. इस दौरान बीसीसीआई ने कैंप में खिलाड़ियों की तैयारी को मजबूत करने के लिए 15 नेट गेंदबाजों को शामिल किया है. इन नेट गेंदबाजों में कुलदीप सेन का नाम भी शामिल है. बता दें कि कुलदीप सेन टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. पिछले साल दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने वनडे डेब्यू किया था. हालांकि इस मैच में बेहद फ्लॉप साबित हुए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ उस वनडे मैच में कुलदीप सेन ने सिर्फ 5 ओवर में 37 रन दे दिए. कुलदीप को भले ही 2 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 7.40 की इकॉनमी रेट से रन दिए, जो टीम इंडिया के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ. उस वनडे मैच के बाद कुलदीप को दोबारा एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, अब उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया है.
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में नेट गेंदबाज के तौर पर कुलदीप सेन के अलावा उमरान मलिक, यश दयाल, साई किशोर और राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ये चारों गेंदबाज पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इन पांचों गेंदबाजों समेत 15 युवा गेंदबाजों को ट्रेनिंग कैंप में शामिल करने का मकसद बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस का मौका देना है.
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा के राज में ना घर का रहा ना घाट का, अब भरी जवानी में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
Tagged:
asia cup 2023 Kuldeep Sen bcci