इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए KL Rahul को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इलाज के लिए भेजा जाएगा जर्मनी

author-image
Mohit Kumar
New Update
इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए KL Rahul को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इलाज के लिए भेजा जाएगा जर्मनी

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिए गए हैं। चोटिल होने के चलते उन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होना पड़ा था और अब सुधार नहीं देखते हुए उनका इंग्लैंड दौरे से भी पत्ता कट गया है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर ये है कि राहुल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इलाज के लिए जर्मनी भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी क्रिकबज के हवाले से प्राप्त हुई है।

KL Rahul को इलाज के लिए जर्मनी भेजेगी BCCI

Is KL Rahul Being Wasted In The Test Squad? | Wisden Cricket

30 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) फिटनेस से जुड़े मामलों की वजह से परेशान रहे हैं। आईपीएल 2022 के ठीक बाद उन्हें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें चोट के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद आशंका थी कि राहुल को इंग्लैंड दौरे से भी हाथ धोना पड़ सकता है। क्रीकबज के द्वारा मिली जानकारी एक अनुसार केएल राहुल को इस महीने के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में जर्मनी भेजा जाएगा।

केएल राहुल (KL Rahul) के विदेश जाने से साफ स्पष्ट हो जाता है कि वह इंग्लैंड दौरे से चूक जाएंगे, जहां भारत को एक टेस्ट (1 से 5 जुलाई तक) और छह सफेद गेंद के मैच खेलने है। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन भारत के चयनकर्ताओं को अब केएल राहुल के अलावा किसी और खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपनी होगी।

टीम इंडिया हुई इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना

publive-image

इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच, 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई है। इस दौरे के लिए चयनित किये गए सभी खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई तस्वीरों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज समेत तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

bcci kl rahul KL rahul News KL Rahul Injury Update KL Rahul Injury