Arshdeep Singh की तरह यह 5 तूफ़ानी गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा सकते हैं धमाल, एक अपने दम पर जिता चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप
Published - 12 Nov 2022, 02:44 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:17 AM

Table of Contents
BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर हो गई है. जिससे फैंस समेत कई भारतीय पूर्व क्रिकेटर काफी ज़्यादा निराश हैं और टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम के लिए इस शर्मनाक हार के बाद भी विश्वकप से कुछ पॉज़िटिव देखने को मिले हैं. जैसे कि भारतीय टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह.
अर्शदीप सिंह 10 विकेट लेने के चलते इस विश्वकप में भारत के लीडिंग विकेट टेकर हैं. सिंह की इस शानदार गेंदबाज़ी ने एक बार फिर सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. वहीं अर्शदीप सिंह की तरह भारत के पास कई ऐसे तेज़ गेंदबाज़ भी हैं जो अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचा सकते हैं. तो aaiye ऐसे में नज़र daate हैं ५ ऐसे तेज़ गेंदबाज़ों पर जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) उन्हें मौका नहीं दे रहा.
1) मुकेश चौधरी
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले लेफ्ट आर्म तेज़ युवा गेंदबाज़ मुकेश चौधरी ने सबको अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया था. उनको दीपक चाहर की जगह टीम में खिलाया जा रहा था. इस मौके को मुकेश ने दोनों हाथों से कबूल किया और इसका पूरा फायदा भी उठाया.
हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में मुकेश काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें सीएसके की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ सीएसके ने उनमे भरोसा दिखाया. जिस पर वह खरे भी उतरे. चौधरी ने आईपीएल 2022 में कुल 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके चलते वह लाइमलाइट में आ गए. वह आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भी टीम इंडिया के नेट गेंदबाज़ थे. हालांकि अब तक बीसीसीआई (BCCI) ने इनको मुख्य टीम में मौका नहीं दिया.
2) मुकेश कुमार
29 वर्षीय मुकेश कुमार ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मुकेश ने 31 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 23 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 114, 17 और 25 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि अब तक मुकेश को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिला. बीसीसीआई ने उन्हें इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नज़रअंदाज़ किया है.
वहीं वह इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और आईपीएल में भी बतौर नेट गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर चुके हैं. अगर कुमार को बीसीसीआई (BCCI) ने मौका दिया तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर ढा सकते हैं.
3) यश दयाल
दाए हाथ के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ यश दयाल ने आईपीएल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से खूब सुर्खियां बटोरी थी. बता दें कि यश आईपीएल के 15वें संस्करण में खिताबी टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्होंने टीम के लिए अहम मौके पर विकेट लिए थे.
24 वर्षीय यश दयाल ने आईपीएल 2022 में कुल 9 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होनें 9.25 के इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें कोई दोहराय नहीं कि वह थोड़े महंगे साबित हुए थे. लेकिन वह एक विकेट टेकर गेंदबाज़ हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटका सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक इनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं दिया.
4) रवि कुमार
आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी. जिसके बाद वह काफी ज़्यादा चर्चा में भी आ गए थे. हालांकि उसके बाद ना तो उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला और ना ही मुख्य टीम इंडिया में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने इस 19 वर्षीय घातक गेंदबाज़ को मौका नहीं दिया. अगर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ इन्हें भी खेलने का मौका मिला तो यह और ज़्यादा घातक बन जाएंगे. वहीं भारतीय टीम की गेंदबाज़ी और ज़्यादा खतरनाक नज़र आएगी.
5) वैभव अरोड़ा
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की लाल जर्सी में कोहराम मचाने वाले वैभव अरोड़ा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको बीसीसीआई (BCCI) अब तक नज़रअंदाज़ करती हुई आ रही है. वैभव आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से चर्चा में आ गए थे. बता दें कि वैभव अरोड़ा ने आईपीएल 2022 में खेले गए 5 मुकाबलों में 3 विकेट लिए थे.
लेकिन इस सीज़न के बाद इन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने बिल्कुल नहीं पूछा. 24 वर्षीय वैभव ने पंजाब के लिए ही आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उम्मीद है कि इन्हें अर्शदीप सिंह की तरह टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिले और यह निखर कर सबके सामने आ सके.