इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला अभी तक खत्म भी नहीं हुआ है कि, बीसीसीआई (BCCI) एक बड़ा फैसला करने की तैयारी कर रही है. हर दो साल में बड़े टूर्नामेंट आयोजित कराने के प्रति आश्वस्त रहने वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसमें साल 2024 से शुरूआत होने वाले 8 साल के एफटीपी में कुछ और प्रतियोगितायओं को शामिल करने का निर्णय लिया है. क्या है पूरी खबर, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..
भारतीय बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला
दरअसल साल 2024 से शुरू होने वाले 8 सालों के एफटीपी में रविवार को छोटे फॉर्मेट के दोनों वर्ल्ड कप के अलावा बोर्ड ने 3 ग्लोबल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का भी फैसला किया है. ये निर्णय बोर्ड की अपेक्स काउंसिल की वर्चुअल आपात मीटिंग के दौरान किया गया है. ताजा खबरों की माने तो,
बीसीसीआई (BCCI) ने चैंपियंस ट्राॅफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का निर्णय किया है. इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,
‘हां हम 2025 में चैंपियंस ट्राॅफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे. उच्च परिषद इस पर सैद्धांतिक तरीके से सहमत है.’
2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड भारत में ही होगा
फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बात करें तो इसी महीने की शुरूआत में हुई बैठक के बाद आईसीसी ने ये अनाउंसमेंट की थी कि आने वाले समय में भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में चैंपियंस ट्राॅफी (champions trophy) को शामिल किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 के बाद से नहीं हो पाया है. जिसे फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है.
दिलचस्प बात तो ये है कि, इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी भी बीसीसीआई (BCCI) को सौंपी गई है. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से इस टूर्नामेंट को देश में आयोजित कराने को लेकर खतरे की घंटी लटकी हुई है. ऐसे में इसे यूएई में आयोजित कराया जा सकता है. साल 2023 में हाेने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही आयोजित हाेना है.
खिलाड़ियों के मुआवजे के तरीके को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति का हुआ गठन
इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) ने बीते सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने की वजह से घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे को लेकर इनसे जुड़े तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है. इसमें हर 6 जोन के 1-1 सदस्य होने के साथ ही बोर्ड के भी 4 सदस्य शामिल होंगे.
इसमें बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का भी नाम शामिल है. कोरोना की वजह से रणजी के मुकाबले नहीं होने की वजह से तकरीबन 700 खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं.