भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से आज यानि 8 अगस्त को भारतीय घरेलू टूर्नामेंट 2022-23 का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। सितंबर के पहले हफ्ते से लेकर अगले साल मार्च के महीने तक घरेलू सीजन में 1500 मैच खेले जाएंगे, इसमें विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप को शामिल किया गया है। आइए आपको इस लेख के जरिए पूरे सीजन के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हैं।
ईरानी कप में होने जा रही है वापसी
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में सबसे उल्लेखनीय घोषणा है कि साल 2022-23 के सत्र में ईरानी कप की वापसी होने जा रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर 2022 से तय की गई है, जबकि फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही विजय हजारे (12 नवंबर-2 दिसंबर), सैयद मुश्ताक अली (11 अक्टूबर-5 नवंबर) और दिलीप ट्रॉफी (8 सितंबर-25 सितंबर) इस साल के घरेलू सत्र में खेले जाएंगे।
BCCI ने 13 दिसंबर से तय की रणजी ट्रॉफी की शुरुआत
बात की जाए रणजी ट्रॉफी की तो हाल ही में इस टूर्नामेंट के आखिरी सीजन का समापन हुआ था। जिसके फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने मुंबई को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। अब रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन की भी BCCI के द्वारा घोषणा की जा चुकी है।
रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में 2 श्रेणियां होंगी जिसमें ऐलीट और प्लेट नाम दिया गया है। एलीट ग्रुप में 32 टीमें शामिल होंगी और इसमें 8 टीमों के 4 ग्रुप होंगे जो एक होम एंड अवे फॉर्मेट में खेलेंगे और प्रत्येक टीम लीग चरण में 7 मैच खेलेगी। चार समूहों में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
प्लेट ग्रुप में 15 लीग मैचों के साथ 6 टीमें शामिल होंगी और शीर्ष 4 सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि नीचे की दो टीमें 5वें/6वें स्थान के लिए एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। एलीट ग्रुप और प्लेट ग्रुप दोनों लीग मैच 13 दिसंबर से शुरू होंगे और प्लेट लीग 29 जनवरी को समाप्त होगी और एलीट ग्रुप 20 फरवरी को समाप्त होगा।