BBL में सरासर बेईमानी पर उतरा थर्ड अंपायर, सच जानते हुए भी फिंच ने बल्लेबाज के साथ होने दी नाइंसाफी! वायरल हुआ VIDEO

Published - 18 Dec 2022, 01:12 PM

BBL 2022

बिग बैश लीग यानी BBL का सातवां मुकाबला Melbourne Renegades vs Sydney Thunder के बीच खेला गया. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट नुकसान पर 176 रन बानए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर इस मुकाबले को 1 गेंद शेष रहते ही जीत लिया.

वहीं इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें थर्ड अंपायर की मदद से बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद फैंस अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.

BBL: अपंयार के गलत फैसले पर गरमाया माहौल

Aron Finch
Aron Finch

क्रिकेट के मैदान पर अंपयार के गलत फैसले किसी बल्लेबाजी की पारी अंत हो सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा BBL के 7वें मुकाबले में देखनो को मिला. जब सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच में डेनियल सैम्स कैच आउट हुए थे उनका कैच रेनेगेड्स के खिलाड़ी एरोन फिंच ने पकड़ा. बता दें कि यह पूरी घटना सिडनी थंडर की पारी के 10वें ओवर में देखने को मिली.

जबकि अरोन फिंच अपने इस कैच लेकर आश्वस्त नहीं दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद इस कैच की क्लियर करने के लिए थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया. जिसमें रिप्ले के दौरान देखा गया कि उसे देखकर ऐसा लगा था कि गेंद बाउंस होकर फिंच के हाथो में गया. इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के इस गलत फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

मेलबर्न रेनेगेड्स ने अंक तालिका में बनाई बढ़त

BBL - Melbourne Renegades v Sydney Thunder
BBL - Melbourne Renegades v Sydney Thunder

मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने दूसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को 4 विकेट से धूल चटा दी है. इस मुकाबलें अरोन फिंच ने नाबाद 70 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी से साथ ही मेलबर्न मैच जीतने में सफल रही. इससे पहले ब्रिस्बेन हीट को 22 रनों से हराया था.

वहीं अब अंत तालिका की बात करें Big Bash League 2022-23 की अंक तालिका में Melbourne Renegades की टीम 2 में से 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है. जबकि एडिलेड बेहतर रन रेट के चलते 2 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है.

BBL: यहां देखें कौन टीम किस पायदान पर है?

BBL point table
BBL point table

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 3 Indian Players Who Will Be Axed From The Team If They Don’t Perform In The ODI Series

Tagged:

BBL big bash league 2022-23 aaron finch
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.