BBL: कोरोना की तीसरी लहर ने हर देश प्रभावित हुआ है. कोरोना की चपेट से क्रिकेट भी अछूता नहीं रह पाया. कोरोना के चलते भारत ने भी घरेलू क्रिकेट पर रोक लगा दी है. लेकिन कई देश है कोरोना के हालातों में भी सावधानी के साथ दुनिया में कई क्रिकेट लीग्स खेली भी जा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल लीग्स खेली जा रही है. इस दौरान एक गेंदबाज का विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गेंदबाज ने अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेशन
"Cleanly" taken for Haris Rauf's first wicket of the day... 😷🧼@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/hLWA0XXoth
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2022
बिग बैश लीग (BBL) में मैच के दौरान एक गेंदबाज का अनोखा सेलिब्रेशन देखने को मिला. वैसे तो क्रिकेट में कुछ नजारे देखने को मिल जाते हैं. पर यहां कुछ अलग ही देखने को मिला. बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक ऐसा सेलिब्रेशन किया है, जिसे अगर कोरोना सेलिब्रेशन कहें, तो गलत नहीं होगा.
हारिस ने जैसे ही एक मैच में विकेट झटका लिया, वहीं अपने हाथों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया और तभी अपनी जेब से निकालकर एक मास्क भी पहन लिया. इस खास जश्न मनाने के तरीके को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है.
BBL में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हो चुके हैं कोरोना के शिकार
The Melbourne Stars can confirm that Glenn Maxwell has returned a positive rapid antigen test.
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 5, 2022
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. मैक्सवेल सहित कुल 13 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 7 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी कोविड पॉजिटिव मिले.
मेलबर्न स्टार्स ने एक ट्वीट किया. जिसमें मैक्सवेल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. मैक्सवेल का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. BBL में हारिस रॉफ के विकेट सेलिब्रेट करने के तरीके से पूरी दुनिया में एक मैसेज जाएगा कि कोरोना के विरूद्ध कैसे लड़ना है. सैनिटाइज करें, मास्क पहनें, क्योंकि इन सब से ही कोरोना की जंग से जीता जा सकता है.