कुछ ही महीनों में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2022 (BBL 2022) के लिए खिलाड़ी ड्राफ्ट किए जाएंगे। टूर्नामेंट का आगाज 13 दिसंबर से होगा। इसी कड़ी में खबरें हैं कि इस लीग में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की हिट तिकड़ी भी नजर आ सकती है। ये तीनों खिलाड़ी बिग बैश लीग के नए सीजन के लिए अपना नाम ड्राफ्ट के लिए दे सकते हैं। जिसके बाद इस खबर में ऑस्ट्रेलिया की मशहूर क्रिकेट प्रेजेंटर एरिन हॉलैंड का रिएक्शन आया है।
BBL 2022 में बाबर की एंट्री पर खुश हुए ऑस्ट्रेलियाई एंकर
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की मैच प्रेसेंटेटर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कमेंटेटर एरिन हॉलैंड ने मेन इन ग्रीन के टॉप प्रदर्शन करने वाले सदस्यों की प्रशंसा की। हॉलैंड एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उल्लेख किया गया था कि बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को बिग बैश लीग के 12वें संस्करण के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल किया गया है।
Seen the demolition these 3 can inflict first hand at @thePSLt20 - all @BBL teams should be putting their hands up for them in the draft!! @7Cricket #BBL #BBL12Draft https://t.co/EoR5904S00
— Erin Holland (@erinvholland) July 22, 2022
हॉलैंड ने अपने ट्वीट में कहा कि बीबीएल की सभी टीमों को बाबर, रिजवान और शाहीन को इन तीनों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर लेनी चाहिए। लीग के लिए ड्राफ्ट 28 अगस्त को होने की उम्मीद है, जबकि टूर्नामेंट (BBL 2022) 13 दिसंबर से शुरू होगा। आपको बता दें कि एरिन हॉलैंड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की पत्नी हैं।
BBL 2022: पाक टीम के ये खिलाड़ी भी है ड्राफ्ट के लिए नॉमिनेटेड
बाबर और रिजवान टी20 प्रारूप में टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज हैं और शाहीन इस प्रारूप के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बिग बैश लीग में हिस्सा लेते रहते हैं। ऐसे में इन तीनों के अलावा हारिस रऊफ और शादाब खान को भी ड्राफ्ट में शामिल किया गया है, लेकिन वे लीग में नए नहीं होंगे, क्योंकि वे पहले इसका हिस्सा रह चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह शुरू हुई बिग बैश लीग, ऑस्ट्रेलिया में यह लीग काफी लोकप्रिय हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा नहीं लेते हैं।