BB vs MW Dream11 Prediction in Hindi, Final, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – KSCA Maharaja Trophy T20, 2024

author-image
Ashish Khudania
New Update
BB vs MW Dream11 Prediction

BB vs MW Dream11 Prediction in Hindi, Final, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – KSCA Maharaja Trophy T20, 2024 

BB vs MW Final मैच डिटेल्स:

मैच  BB vs MW
दिनांक  1 सितंबर 2024
समय  07:00 PM IST
मैदान  M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com

BB vs MW Final मैच प्रीव्यू:

BB टीम इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है। पहले सेमीफाइनल मैच में GMY टीम को 9 विकेट से हराकर BB टीम ने टूर्नामेंट में आठवीं जीत दर्ज की है। मयंक अग्रवाल,एलआर चेतन ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखने का काम किया है। गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फार्म में होने की वजह से BB टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। 

MW टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में HT टीम को 9 रन से हराकर इस फाइनल मैच में जगह बनाई है। MW टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक एस यू के अर्धशतक और बाकी बल्लेबाजों के योगदान से 177 रन बनाए। दूसरी इनिंग में जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम ने अपनी सटीक लाइन लेंथ भरी गेंदबाजी से HT टीम को रोकने का काम किया। कृष्णप्पा गौतम ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए है। इस संस्करण में खेले गए दोनों मैचों में BB टीम ने MW टीम को मात दी है। 

BB vs MW हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 7
  • BB टीम ने जीते: 4
  • MW टीम ने जीते: 2
  • ड्रॉ/टाई: 1

मौसम और पिच रिपोर्ट:

तापमान  22.20°
औसत स्कोर  183
कुल विकेट  54
पेसर्स ने  33
स्पिनर्स ने  21

संभावित एकादश BB:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), एलआर चेतन, भुवन राजू, सूरज आहूजा (विकेटकीपर), शुभांग हेगड़े, अनिरुद्ध जोशी, क्रांति कुमार, ज्ञानेश्वर नवीन, मोहसिन खान, लवीश कौशल, संतोख सिंह

संभावित एकादश MW:

कोडंडा अजीत कार्तिक, कार्तिक एस यू, करुण नायर (कप्तान), श्रीनिवास शरथ, हर्षिल धर्माणी, सुमित कुमार (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, मनोज भंडगे, विद्याधर पाटिल, धनुष गौड़ा, दीपक देवाडिगा

BB vs MW Final ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

(BB):

  1. सूरज आहूजा (278 रन)
  2. एलआर चेतन (378 रन)
  3. मयंक अग्रवाल (249 रन 8 विकेट)
  4. शुभांग हेगड़े (196 रन 13 विकेट)
  5. लवीश कौशल (16 विकेट)
  6. क्रांति कुमार (80 रन 13 विकेट)

(MW): 

  1. कार्तिक एस यू (301 रन)
  2. करुण नायर (494 रन)
  3. मनोज भंडगे (248 रन 6 विकेट)
  4. कोडंडा अजीत कार्तिक (148 रन 15 विकेट)
  5. कृष्णप्पा गौतम (60 रन 13 विकेट)
  6. जगदीश सुचित (154 रन 12 विकेट)

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान  करुण नायर,शुभांग हेगड़े
उपकप्तान  कोडंडा अजीत कार्तिक,कृष्णप्पा गौतम

ड्रीम 11 टीम 1:

BB vs MW Dream11 Prediction

विकेटकीपर;सूरज आहूजा

बल्लेबाज:करुण नायर,मयंक अग्रवाल,कार्तिक एस यू

आल राउंडर:कोडंडा अजीत कार्तिक,कृष्णप्पा गौतम, मनोज भंडगे,शुभांग हेगड़े

गेंदबाज:जगदीश सुचित,क्रांति कुमार,लवीश कौशल

ड्रीम 11 टीम 2:

BB vs MW Dream11 Prediction

विकेटकीपर;सूरज आहूजा

बल्लेबाज:करुण नायर,मयंक अग्रवाल,कार्तिक एस यू,एलआर चेतन

आल राउंडर:ज्ञानेश्वर नवीन,कृष्णप्पा गौतम, मनोज भंडगे,शुभांग हेगड़े

गेंदबाज:जगदीश सुचित,क्रांति कुमार

महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • करुण नायर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में इन्होंने 494 रन बनाए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे पर इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में इन्होंने अर्धशतक लगाए थे। इस फाइनल मैच में भी यह अपनी टीम को विजेता बना सकते हैं। 

BB vs MW Final संभावित विजेता:

MW टीम इस फाइनल मैच को जीत सकती है। 

KSCA Maharaja Trophy T20 BB vs MW BB vs MW Dream11 Prediction