बवुमा(कप्तान), ब्रेविस, डी कॉक, महाराज.... भारत के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए ये हैं अफ्रीका की टीम का ऐलान

Published - 26 Nov 2025, 11:49 AM | Updated - 26 Nov 2025, 11:57 AM

South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त होने वाली हैं, जिसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होगी। 30 नवंबर को रांची में श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टीम का ऐलान हो चूका हैं और जिसकी कप्तानी टेम्बा बावुमा संभालेंगे। आइए जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह?

टेम्बा बावुमा संभालेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए एक बार फिर टेम्बा बावुमा पर कप्तान के रूप में भरोसा जताया है।

पाकिस्तान के विरुद्ध पिछली वनडे सीरीज़ में चोट के कारण बाहर रहने के बाद अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट रहे हैं। बोर्ड के मुताबिक उनकी फिटनेस रिपोर्ट संतोषजनक है और वे मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। उनकी वापसी से टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ ही उभरते खिलाड़ी रुबिन हर्मन को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू में प्रभावशाली विकेटकीपिंग और उपयोगी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था।

संन्यास वापस लेकर डी कॉक की धमाकेदार वापसी

क्विंटन डी कॉक ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास वापस लेते हुए दोबारा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। उनकी टीम में वापसी हो चुकी है और हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब भी जीता था।

तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने 232 रन बनाए। हालांकि इसी सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लुहान डी प्रिटोरियस को भारत के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है।

वनडे सीरीज़ से पहले मारक्रम की South Africa में मजबूत वापसी

इस दौरे के लिए एडेन मारक्रम की वनडे टीम के साथ-साथ टी20 स्क्वॉड में भी वापसी हो रही है। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज़ के दौरान टीम की कप्तानी संभालने के बाद उन्हें आराम दिया गया था, और अब वे टी20 टीम की कमान डोनोवन फेरेरिया से संभालेंगे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भाग न लेने वाले अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज भी वनडे टीम में फिर से शामिल कर लिए गए हैं।

30 नवंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच फ़िलहाल गुवाहटी में टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं और इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी। उसके बाद सीरीज के अगले दो मुक़ाबले 3 और 6 दिसंबर को क्रमशः रायपुर और विशाखासपट्नम में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार हैं :

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरजी, रुबिन हर्मन, केशव महाराज, मार्को यानसन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रियान रिकेल्टन और प्रेनेलन सुब्रायन।

ये भी पढ़े : भारत नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच WTC फाइनल होना लग रहा पक्का, अब दोनों को फाइनल में जाने से रोकना मुश्किल

Tagged:

Temba Bavuma IND VS SA SOUTH AFRICA South Africa Tour of India 2025
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।