शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के पीछे फैंस के बीच छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शिवम दुबे और Hardik Pandya के पीछे फैंस के बीच छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बाढ़

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय क्रिकेट से दूर हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दिया। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 के लिए उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया। युवा खिलाड़ी ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता, जिसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नजर आए।

शिवम दुबे ने किया धमाकेदार प्रदर्शन 

Shivam Dube

14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 172 रन लगा दिए।

गुलाबदीन नईब ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेल टीम के इस स्कोर में अहम योगदान दिया। उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। हालांकि, गुलाबदीन के अलावा कोई भी अफ़ग़ानी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। शिवम दुबे की कातिलाना गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। हालांकि, कप्तान ने उन्हें तीन ही ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया। उन्होंने 3 ओवर में 36 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटकाई।

शिवम दुबे की इस गेंदबाजी से फैंस काफी प्रभावित दिखाई दिए, जिसके चलते उन्होंने हार्दिक पंड्या की जमकर खिल्ली उड़ाई। दरअसल, शिवम दुबे को इस सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह मौका दिया गया था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले टी20 मैच में 60 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ उन्होंने एक विकेट भी निकाली थी, जबकि दूसरे टी20 में भी वह शानदार रहे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

फैंस ने लिए Hardik Pandya के मजे 

https://twitter.com/HaramiParindey/status/1746542280822165811

https://twitter.com/Savage_Uncle2/status/1746543089605579055

https://twitter.com/AbdulahShokat10/status/1746543616720543957

indian cricket team hardik pandya IND vs AFG Shivam Dube