8वें नंबर के खिलाड़ी में आई रोहित शर्मा की आत्मा, खतरनाक बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, जड़ डाला तूफ़ानी शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। 25 जनवरी से हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद फैंस काफी निराश दिखाई दिए। इसी बीच रणजी ट्रॉफी 2024 में एक बल्लेबाज ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरफ तूफ़ानी पारी खेल दर्शकों दर्द को कम करने का काम किया।

आठवें नंबर के खिलाड़ी में आई Rohit Sharma की आत्मा

Rohit Sharma

रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। 10 मार्च को इसका आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीमें फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए काफी मेहनत मशक्कत कर रही है। इस दौरान खिलाड़ियों का भी प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से बवाल काट दिया है।

इसी कड़ी में सौराष्ट्र और सर्विस के बीच खेले गए एक मुकाबले में खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह तूफ़ानी पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस खिलाड़ी ने विपक्षी टीम सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि इस बल्लेबाज ने आठवें नंबर पर यह पारी खेली। 27 वर्षीय खिलाड़ी अर्जुन शर्मा ने सर्विस टीम के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

शतक जड़ लूटी महफ़िल 

अर्जुन शर्मा सर्विस के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आई। उन्होंने 257 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 101 रन कुटें। यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है। उनकी इस पारी की मदद से टीम 536 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके कप्तान रजत पालीवाल ने पारी घोषित कर दी।

बता दें कि अर्जुन शर्मा (Arjun Sharma) से पहले शुभम रोहिला ने 153 रन और लवकेश बंसल ने 161 रन की शतकीय पारी खेली। बात की जाए अर्जुन शर्मा के करियर की तो उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 469 रन बनाए हैं। 28 लिस्ट ए की 19 पारियों में उनके नाम 425 रन हैं। 20 टी20 में वह 113 रन बना चुके हैं। अर्जुन शर्मा ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में क्रमशः 19, 38 और 20 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team Ind vs Eng