VIDEO: मैदान पर आने से पहले पैड पहनना ही भूल गया बल्लेबाज, अंपायर और विपक्षी टीम भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
Published - 21 Jul 2022, 08:58 AM

Table of Contents
Pads: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे सिर्फ फैंस या दर्शक नहीं बल्कि खिलाड़ी भी जमकर एंजॉय करते हैं. लेकिन, कई बार मैदान से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखने के बाद तो लोगों के लिए अपनी हसी पर काबू कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है. जिसे देखने के बाद आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में बल्लेबाज बिना पैड (Pads) पहने ही मैदान पर घुस गया, इसके बाद जो हुआ वो और भी दिलचस्प था.
बिना Pads पहने मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचा खिलाड़ी
दरअसल सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो सुर्खियों में है जिसे देखकर फैंस हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज बिना पैड पहने ही मैदान में घुस जाता है. ये पूरी घटना साउथेंड सिविक क्रिकेट क्लब के मैच की है जब मार्टिन ह्यूज अपने पैड के बिना ही बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंच जाते हैं.
लेकिन, मैदान पर एंट्री करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास होता है कि वो बिना पैड (Pads) के ही बैटिंग करने पहुंच गए हैं. ऐसे में मार्टिन वापस डगआउट लौटते हैं. उन्हें इस तरह देख विरोधी खिलाड़ी और अंपायर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते. अब इसी वाकया का वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ.
विकेटकीपर ने ह्यूज से पूछा भाई Pads क्यों नहीं पहना
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महज 4.3 ओवर में ही स्कोरकार्ड पर 29 रन बनाकर टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी. इस ओवर में मैट मोहन ने पहली तीन गेंदों में 2 विकेट निकाले थे और इसके बाद ह्यूज को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने इस दौरान बैटिंग स्टांस भी ले लिया था.
लेकिन, तभी विपक्षी टीम के विकेटकीपर ने ह्यूज को जब पूछा कि, दोस्त तुम पैड (Pads) पहनकर क्यों नहीं आए हो, तो ह्यूज को लगा कि शायद विकेटकीपर मजाक कर रहा है. लेकिन, जब वो वाकई अपने पैरों पर गौर करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वो बिना पैड पहने ही बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं.
विकेटकीपर के बताने के बाद पैड पहनने के लिए वापस डगआउट लौटते हैं ह्यूज
हालांकि ह्यूज को जैसे ही पैड (Pads) न पहनने का एहसास होता है वो बिना देरी किए डगआउट ओर दौड़ पड़ते हैं. फिलहाल फैंस को ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही इस पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस पर कमेंट करने ले खुद को रोक नहीं पाएंगे.
— That’s So Village (@ThatsSoVillage) July 20, 2022
Tagged:
cricket news