6,6,6,6,6,6,6,6,6… T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई, छक्कों-चौकों की बारिश कर बना डाले 517 रन

Published - 08 Nov 2025, 11:19 AM | Updated - 08 Nov 2025, 11:21 AM

T20

T20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज़ और रोमांचक प्रारूप माना जाता है, जहां हर गेंद पर रन बरसते हैं और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलता है। लेकिन एक मुकाबला ऐसा भी हुआ, जिसने इस रोमांच को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया।

उस मैच में रनों की बाढ़ आ गई और दोनों टीमों ने मिलकर ऐसा स्कोर खड़ा किया जो इतिहास में दर्ज हो गया। मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात हुई, गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और बल्लेबाजों ने हर दिशा में शॉट्स की झड़ी लगा दी।

नतीजा यह हुआ कि एक ही T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 517 रन बन गए, जो अब तक का एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं उस ऐतिहासिक मैच की पूरी कहानी, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।

T20 क्रिकेट का सबसे विस्फोटक मुकाबला

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट अपने रोमांच और तेजी से बदलते खेल के लिए जाना जाता है, लेकिन साल 2023 में सेंचुरियन स्टेडियम में जो मुकाबला खेला गया, उसने इतिहास के पन्नों में अपनी खास जगह बना ली। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें रन ऐसे बरसे जैसे मानो बारिश हो रही हो।

दोनों टीमों ने मिलकर कुल 517 रन बनाए, जो अब तक किसी भी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बना सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है। मैदान पर हर ओर चौकों और छक्कों की बरसात हुई, दर्शक उत्साह से झूम उठे और गेंदबाज मानो सिर्फ औपचारिकता निभाने मैदान पर उतरे थे।

सेंचुरियन में रन की बरसात, जब गेंदबाज हुए बेबस

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनके बल्लेबाजों ने हर गेंद पर हमला बोलते हुए 20 ओवरों में 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जॉनसन चार्ल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 118 रन बना डाले।

उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी लग गई। ऐसा लगा मानो हर गेंद पर गेंदबाज की परीक्षा ली जा रही हो। यह स्कोर इतना बड़ा था कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य तक पहुंच पाएगी। लेकिन क्रिकेट का यही अनिश्चितता भरा खेल उस दिन चरम पर था।


T20

दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक रनचेज, जब टूटे सारे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर मैच का रुख ही बदल दिया।

डी कॉक ने 44 गेंदों में शानदार 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने केवल 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतकों में से एक रहा।

पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन बनाए, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज के हर गेंदबाज को निशाने पर ले लिया। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 7 गेंद शेष रहते 259 रन बनाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

T20

T20 इतिहास में पहली बार 500 से अधिक रन

इस मैच ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 500 से अधिक रन बनाए। कुल 517 रन के साथ यह मैच टी20 इतिहास का सबसे हाई-स्कोरिंग मुकाबला बना। इस दौरान मैदान पर 35 छक्के और 46 चौके लगे।

वेस्टइंडीज ने 22 छक्के जड़े, जिससे उन्होंने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की। सेंचुरियन का यह मुकाबला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा, जब बल्लेबाजों ने खेल की सीमाएं लांघ दीं और गेंदबाज सिर्फ गवाह बनकर रह गए।

ये भी पढ़े : लिविंगस्टोन समेत ये 5 खिलाड़ी रिलीज! RCB के IPL 2026 से बाहर किये खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2023 में सेंचुरियन स्टेडियम में हुए T20 इंटरनेशनल मैच में बना, जहाँ दोनों टीमों ने मिलकर कुल 517 रन बनाए।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए। जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।