IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के इन 3 गेंदबाजों से खौफ खाएंगे बल्लेबाज, पलक झपकते ही कर देते हैं खिलाड़ियों का काम तमाम 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Batsmen will be afraid of these 3 bowlers of MI in IPL 2024

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2023 का सीजन बेहद खराब रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने कुल 15 मुकाबले खेले. जिसमें 6 जीत और 8 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. MI आईपीएल 2020 में टेबल-टॉपर और चैंपियन थे, लेकिन आईपीएल 2021 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में असफल रही.

IPL 2024 में MI की नई सोच और नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. क्योंकि उनके पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा को कुछ कारणो को की वजह से प्रबंधन हिटमैन को कैप्टेंसी से मुक्त कर दिया. बता दें कि IPL 2024 की नीलामी में MI ने अपनी बेंच को मजबूत करने के लिए कई गेंदबाज़ों को खरीदा है जो विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. आइए आईपीएल 2024 में एमआई के 3 सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों पर नजर डालें.

1. जसप्रीत बुमराह

publive-image Jasprit Bumrah

इस लिस्ट में पहला नाम बूम बूम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 के लिए रिटन किया. बुमराह दुनिया के घातक गेंदबाजों में एक है. जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को लोहे क चने चवबा दिए हैं. IPL 2024 में जसप्रीत बुमराह की सबकी निगाहे रहने वाली है.

पिछले साल बुमराह पीठ सर्जरी की वजह से MI का हिस्सा नहीं बने सके. लेकिन उन्होंने इस साल अगस्त में भारतीय टीम में जोरदार वापसी की. इग्लैंग के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका जलवा देखने को मिला है. बता दें कि बुमराह ने आईपीएल में MI के लिए 120 मैचों में 145 विकेट लिए हैं, जिसमें 7.39 की इकॉनमी से रन खर्च किए.

2. आकाश मधवाल

Aakash Madhwal Aakash Madhwal

आकाश मधवाल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस युवा गेंदबाज में भरोसा दिखाते हुए IPL 2024 के लिए अपने साथ बनाए रखा.आकाश ने इंजरी की वजह से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर की कमी नहीं खलने दी.

देहरादून के रहने वाले मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्ष को सकते में डाल दिया. उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में खेले. जिसमें में 14 विकेट  हासिल किओ और एमआई को प्लेऑफ़ में पहुंचने में मदद की. इस बार भी उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

3. गेराल्ड कोएत्ज़ी

gerald coetzee gerald coetzee

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL 2024 की नीलामी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी पर बड़ा दांव खेला. इस युवा प्लेयर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ जैसी मोटी रकम लुटा दी. इसके पीछे उनका भारत में खेले गए वनडे विश्व कप का प्रर्दशन रहा.

गेराल्ड कोएत्जी लगातार 145 से लेकर 150 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं जो अपनी रफ्तार से किसी भी बल्लेबाज को संकट में डाल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे एंड से गेराल्ड कोएत्जी काफी घातक साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंजिस पर रोहित शर्मा ने नहीं दिया ध्यान, उसने एक पारी में 9 विकेट लेकर मचाया कोहराम, जडेजा की छुट्टी करेगा ये खूंखार ऑलराउंडर

Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2024 Gerald Coetzee