क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में हमेशा से ही गेंदबाजी का कत्लेआम होता आया है. जबसे आईपीएल (IPL) का उद्भव हुआ है. तब से इस काम में इजाफा ही हुआ है. जी हां आईपीएल में आने के बाद सभी बल्लेबाज जिस तेजी से खेलते हैं, वो तो बस देखने वाला ही होता है. गेंदबाज चाहे जहां गेंद डालें, बल्लेबाज उसे सीमारेखा के पार भेजकर ही दम लेता है. एक-एक बार में दसियों छक्के जड़ देते हैं. आज हम बात ऐसे ही बल्लेबाजों की करेंगे जिन्होंने आईपीएल की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं.
इन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं 10 छक्के
10. संजू सैमसन (Sanju Samson)
IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन की शुरुआत शानदार शतक (119) लगाकर की. सीजन को कोरोना के संक्रमण के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया. अन्यथा वो और बड़ा कारनामा कर सकते थे. यह शतक उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ लगाया था जिसमें 7 छक्के शामिल थे. संजू ने एक पारी में 10 छक्के लगाने का कारनामा भी किया है. उन्होंने 15 अप्रैल 2018 के दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों में 204.44 के स्ट्राइक रेट से 92 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 2 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
9. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)
आईपीएल (IPL) इतिहास का पहला ही मैच जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उसे कौन भूल सकता है. इस मैच में अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर ही 158 रन बना दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.43 का था. यह मैच कोलकाता ने बहुत ही आसानी से जीत लिया था. लेकिन, हम आपको बताना चाहेंगे कि 18 अप्रैल 2008 को खेले गए इस मैच में ब्रेंडन ने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे.
8. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम एक विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से आईपीएल (IPL) के 14 संस्करण नहीं खेल पाए. लेकिन, इससे उनकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अय्यर ने 79 मैचों में ही 2200 रन बना लिए हैं वो भी 126 की स्ट्राइक रेट और 16 अर्धशतकों के साथ. अय्यर ने एक बार एक पारी में 10 छक्के लगाने का कारनामा भी किया है. उन्होंने 27 अप्रैल 2018 के दिन अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता के एक भी गेंदबाज को ना बख्शते हुए 232.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 गेंदों में ही 10 छक्कों और 3 चौकों वाली 93 रनों की पारी खेली थी.
7. मुरली विजय (Murali Vijay)
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के खब्बू बल्लेबाज मुरली विजय वैसे तो तेजतर्रार पारी के लिए नहीं जाने जाते हैं. लेकिन, IPL में इंट्री करते ही उनके हावभाव ही बदल जाते हैं. जी हां मुरली ने अपने बल्ले से 106 मैचों में ही 2619 रन अपने नाम किए हैं. उन्होंने 13 अर्धशतकों के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं. वैसे आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2010 के दिन तो जैसे वो पागल ही हो गए थे. जब अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. जी हां उस ही दिन मुरली ने चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों में ही 127 रन बना दिए थे. वो भी 8 चौकों और 11 छक्कों के साथ.
6. एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलकर की थी. यहां भी उनका विस्फोटक अंदाज जारी रहा था. इसका पता उनके आईपीएल की सर्वोच्च पारी को देखकर ही लगता है जब 27 अप्रैल 2008 के दिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों में 9 चौकों और 10 छक्कों के साथ 231.91 की स्ट्राइक रेट से डीवाई पाटिल स्टेडियम में नाबाद 109 रन बना दिए थे. गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच पंजाब के लिए खेला था. उनके नाम 80 मैचों में 2 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2069 रन दर्ज हैं.
5. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी IPL में कई दमदार पारियां खेली हैं. 176 मैचों में 3 नाबाद शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5056 रन अपने नाम कर चुके एबी आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के (245) लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. डिविलियर्स ने 2016 में एक ही पारी में 10 चौके और 10 से ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा भी किया है. जी दिन था 14 मई 2016 जब उन्होंने गुजरात लॉयंस की गेंदबाजी की बखिया उखाड़ते हुए 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्कों के साथ 248.07 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बना दिए थे.
4. आंद्रे रसेल (Andre Russell)
IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स निचले क्रम के बल्लेबाज और गजब के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 10 अप्रैल 2018 के दिन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को भूत बनाते हुए सिर्फ 36 गेंदों में ही नाबाद 88 रन कूट दिए थे. जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 11 छक्के निकले थे. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 244.44 का था. पूरे आईपीएल में 179.29 के स्ट्राइक रेट से 9 पचासे के साथ 1680 रन बना चुके रसेल ने 68 विकेट भी झटके हैं.
3. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण को स्थगित किए जाने से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में हार की कगार पर पहुंच चुकी मुंबई को जीत दिलाने वाले आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने कई बार अकेले दम पर मुंबई को मैच जितवाया है. 171 मैचों में 211 छक्कों के साथ 3191 रन बना चुके पोलार्ड ने 10 अप्रैल 2019 के दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 चौकों और 10 छक्कों के साथ 31 गेंदों में ही 83 रन बना दिए थे. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 267.74 का था.
2. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने आईपीएल (IPL) में कदम रखते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. जी सिर्फ 30 मैचों में ही 145 की स्ट्राइक रेट से 772 रन बनाने वाले जयसूर्या ने एक शतक सहित कुल 5 बार 50+ का स्कोर बनाया था. जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन में 14 मई को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 237.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 114 रनों की पारी खेल दी थी. जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदे लिन और 9 चौके और 11 छक्के जड़ दिए थे.
1. क्रिस गेल (Chris Gayle)
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल की बल्लेबाजी का कोई भी तोड़ नहीं है. टी20 इतिहास में जिस खिलाड़ी ने 1 हजार से ज्यादा छक्के लगा दिए हों, उसके सामने कौन सा रिकॉर्ड बच सकता है. IPL में भी सबसे ज्यादा 357 छक्के उनके ही नाम हैं. उनके रिकार्डों को अगर आप लिखने बैठेंगे तो जगह ही कम पड़ जाएगी. ऐसे में हम सिर्फ आज एक के ही बारे में बताएंगे. आईपीएल में 6 शतक लगा चुके गेल ने चार शतकों में तो 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
सबसे पहले 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों में 7 चौकों और 13 छक्को के साथ 128 रन बनाए थे. उसके बाद 23 अप्रैल 2013 के दिन पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के के साथ नाबाद 175 (IPL का सर्वोच्च स्कोर) रन बना दिए थे. इसके बाद 2015 में उनको फिर से जूनून चढ़ा और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को पीटते हुए 57 गेंदों में 12 छक्कों और 7 चौकों के साथ 117 रन कूट दिए. अब बारी सनराइजर्स हैदराबाद की थी, जिसके खिलाफ गेल ने 19 अप्रैल 2018 के दिन 165.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 गेंदों में 11 छक्कों से ही 104 रन ठोंक दिए थे.