आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. क्वालिफायर और एलिमिनेटर के बाद आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस सीजन में लगभग सभी मैचों का नतीजा आखिरी ओवरों में निकला है। इस सीजन में मैच फिनिश करने वाले बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा महफ़िल लूटी ।
आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में ज्यादातर रन डेथ ओवरों में आते हैं, जिससे टीम के जीतने की संभावना का अंदाजा लग जाता है. हर टीम ऐसे फिनिशर चाहती है जो डेथ ओवरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके और रन बना सके। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एक सीजन में किन बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। नीचे सूची देखें
एमएस धोनी
इस लिस्ट में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। यकीनन वह खेल का अब तक का सबसे महान फिनिशर है। धोनी ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने बड़े लक्ष्यों का पीछा करने की कला में महारथ हासिल की है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि डेथ ओवरों में एमएस धोनी सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। खेल को आखिरी ओवर तक ले जाना और फिर टीम को जीत दिलाना कोई आसान काम नहीं है। आईपीएल के इतिहास में डेथ ओवरों में एमएस धोनी से ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। 41 वर्षीय पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 के आईपीएल के दौरान एक सीजन में 240 रन बनाए थे। अगले साल भी धोनी ने यही कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने केवल डेथ ओवरों में 253 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में दूसरा नाम आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। दिनेश कार्तिक का बल्ला इस साल काफी शांत रहा है। लेकिन आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से रनों की आग निकल रही थी. कार्तिक ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि वह चर्चा का विषय बना रहा। आरसीबी को कार्तिक से सबसे ज्यादा डेथ ओवरों में रन बनाने की उम्मीद थी।
टीम की इस उम्मीद पर कार्तिक हमेशा खरे उतरे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में 36 साल के दिनेश कार्तिक को फिनिशर की भूमिका दी गई है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उनके बल्ले से आईपीएल 15 के चौथे सबसे ज्यादा 21 छक्के निकले हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में एक सीजन के डेथ ओवरों में 242 रन बनाए।
शिमरोन हेटमायर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिमरोन हिमेयर का नाम आता है। राजस्थान रॉयल्स और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन ने इस साल अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेलीं। लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा था। आईपीएल के 15वें सीजन में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे.
हेटमायर आईपीएल 2022 के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रॉयल्स ने हेटमायर को 25 साल के लिए नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में 17 मैचों में 202 की स्ट्राइक रेट और 72.75 की औसत से ढेर सारे रन बनाए। वह मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। शिमरोन हिमेयर ने एक सीजन में 218 रन बनाए।
रिंकू सिंह
चौथा नाम केकेआर के रिंकू सिंह का आता है। आईपीएल 2023 सीजन रिंकू सिंह के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। इस सीजन में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। कई मौकों पर उनकी टीम मुश्किल दौर से बाहर निकली। केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे रिंकू सिंह ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।
इस दौरान गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने जो छक्के जड़े, वो सभी को याद होंगे। कैसे उन्होंने डेथ ओवरों में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए। आपको बता दें कि केकेआर के लिए इस सीजन में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इसके अलावा डेथ ओवरों की बात करें तो रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए डेथ ओवरों में 241 रन बनाए हैं।