मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 37 शतक लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, कोच गंभीर इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर

Published - 16 Jul 2025, 01:48 PM | Updated - 16 Jul 2025, 01:49 PM

Manchester Test 3

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में हर मैच के साथ समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। जहां कुछ खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, वहीं कुछ के लगातार फ्लॉप शो ने टीम मैनेजमेंट समेत फैंस को काफी निराश किया है। ऐसे में आगामी मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

खासकर मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज़ के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने पिछली कुछ पारियों में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखाया है। टीम में घरेलू क्रिकेट में 37 शतक लगाने वाले एक शानदार बल्लेबाज की एंट्री की खबरें जोर पकड़ रही हैं, जो मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

Manchester Test के लिए इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिलेगा मौका!

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। लीड्स के बाद लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम धमाकेदार जीत दर्ज कर पाई। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी के लिए मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

यदि भारत यह भिड़ंत हार जाता है तो उसके हाथों से सीरीज निकल जाएगी। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आगामी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह घरेलू क्रिकेट में 37 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मौका देंगे।

गौतम गंभीर Manchester Test में 37 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी पर खेल सकते हैं दांव

जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शानदार तिहरा शतक बनाया था। वह न केवल भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, बल्कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।

लेकिन वह अपनी लय को बरकरार रखने में नाकाम रहे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में आठ साल बाद वापसी की।

अपने फ्लॉप प्रदर्शन से किया निराश

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबले में करुण नायर को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 0, 29, 31, 26, 40 और 14 रन निकले। ऐसे फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेले जाने वाले अहम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनना मुश्किल है। हेड कोच गौतम गंभीर करुण नायर को ड्रॉप कर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी व अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपने करियर में 37 शतक लगाए हैं। उनकी ठोस तकनीक, धैर्य और बड़ी पारी खेलने की क्षमता उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है। वह भारतीय मध्यक्रम को काफी मजबूती दे सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मैच की 177 पारियों में 27 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 48।70 का रहा। इस विस्फोटक प्रदर्शन के बाद वह अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

  • करुण नायर का फ्लॉप प्रदर्शन: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में करुण नायर छह पारियों में सिर्फ 140 रन ही बना सके हैं, जिससे उनका मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए टीम में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है।
  • अभिमन्यु ईश्वरन की दावेदारी मजबूत: घरेलू क्रिकेट में 37 शतक और 48.70 की औसत से 7841 रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एंट्री के प्रबल दावेदार हैं।
  • गंभीर का बड़ा फैसला संभव: हेड कोच गौतम गंभीर मध्यक्रम की कमजोरी को देखते हुए करुण नायर को बाहर कर सकते हैं और ईश्वरन को मौका दे सकते हैं।
  • मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए निर्णायक: यदि टीम इंडिया यह मैच हारती है तो सीरीज हाथ से निकल सकती है, ऐसे में हर खिलाड़ी का योगदान बेहद अहम होगा।
  • ईश्वरन का डेब्यू करीब: तकनीक, संयम और लंबी पारी खेलने की क्षमता के चलते अभिमन्यु ईश्वरन को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में डेब्यू का सुनहरा मौका मिल सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरण का घरेलू क्रिकेट करियर

प्रारूपमैचपारियाँनाबादरनसर्वाधिक स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्केकैचस्टंपिंग
प्रथम श्रेणी (FC)10317716784123348.701448854.12273189630710
लिस्ट ए (List A)89875385714947.03466482.6992336323270
टी20 (T20s)34337976107*37.53759128.5915842590

यह भी पढ़ें: Manchester Test से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 35 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को मिला वापसी का मौका

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर