PHOTOS: श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर ने चली चाल, ये खूंखार बल्लेबाज करेगा गेंदबाजी, नेट पर कराई खूब प्रैक्टिस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shreyas Iyer bowled before the IND vs SL match. Under coaching of Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम 2 अगस्त से 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. सभी मैच कोलंबो के आर प्रमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए खूब पसीने बहा रही है. हालांकि अभ्यास सत्र के दौरान एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ ने खूब गेंदबाज़ी की. अब माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी पहले वनडे मैच में भारत की ओर से गेंदबाज़ी भी करेगा.

Gautam Gambhir ने करवाई प्रैक्टिस

  • भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर सबकी नज़रें टिकी हैं. वहीं टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भी खिलाड़ियों को खूब अभ्यास कर रहे हैं.
  • पहला मैच शुरू होने से दो दिन पहले गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को खूब गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस कराई. माना जा रहा है कि अय्यर पहले मैच में भारत के लिए गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. अय्यर की भारतीय टीम में 6 महीने बाद वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

अय्यर पर रहेंगी नज़रें

  • साल 2024 की शुरुआत में अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था. हालांकि सीरीज के दो मैच खेलने के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
  • बाद में उन्होंने पीठ की दर्द का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लेने से मना कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.था अब अय्यर एक बार फिर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में शामिल हो चुके हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद अय्यर ने मुंबई में खूब पसीना बहाया. इसके बाद उन्होंने केकेआर के प्री सीज़न कैंप में शामिल होकर अपनी बल्लेबाज़ी तकनीक में कुछ बदलाव किया.
  • आईपीएल 2024 सीज़न में अय्यर ने दमदार प्रदर्शन भी किया साथ ही केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन भी बनाया. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 39 की औसत के साथ 351 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका 

Gautam Gambhir team india shreyas iyer IND vs SL