6,6,6,6,6,6,6,6.... इस बल्लेबाज ने बना डाला इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक, 351 के खतरनाक स्ट्राइक से खेली पारी
Published - 02 Nov 2025, 04:35 PM
Table of Contents
International Cricket: प्रारूप चाहे कोई हो, लेकिन 351 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, एक बल्लेबाज ये असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया, जब उन्होंने 351 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया।
खिलाड़ी ने बल्ले से मैदान पर ऐसा रौंद्र रूप दिखाया, जिसे देखकर गेंदबाजों के भी होश उड़ गए। इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड तोड़कर यह साबित कर दिया कि वह यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बना है। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह की एक नई लहर को पैदा कर दिया है।
भारतीय मूल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि, एस्टोनिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलने वाले भारतीय मूल के साहिल चौहान हैं। साहिल का बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था, लेकिन उनका यह सपना भारत में नहीं बल्कि एस्टोनिया की राष्ट्रीय टीम में जाकर पूरा हुआ।
साहिल एस्टोनिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इनका जन्म भारत में हुआ था, जबकि हरियाणा से इनका काफी गहरा नाता रहा है। बता दें कि, साहिल चौहान ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में केवल 27 गेंदों पर तूफानी शतक ठोककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साहिल ने यह कारनामा
27 गेंदों पर ठोक दिया शतक
साहिल चौहान ने यह कारनामा 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ करके दिखाया था। एपिस्कोपी में साइप्रस और एस्टोनिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल (International Cricket) मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें साइप्रस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन का स्कोर खड़ा किया था।

शुरुआत में यह विनिंग टोटल माना जा रहा था, लेकिन एस्टोनिया के साहिल चौहान की बल्लेबाजी ने इस लक्ष्य को भी बोना साबित कर दिया। साहिल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 13 छक्के मारे थे, यानी साहिल ने अपने अधिकांश रन चौके-छक्कों से हासिल किए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 13 ओवर में ही 192 रन का टारगेट 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
351 के स्ट्राइक रेट से International Cricket में मचाया तूफान
साहिल चौहान जब बल्लेबाजी के लिए नंबर चार पर उतरे, तब तक एस्टोनिया ने 9 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से 191 रन का टारगेट काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन 40 पर तीसरा विकेट गिरते ही लक्ष्य मुश्किल से असंभव लगने लगा। मगर साहिल ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए पहले 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 27 गेंदों पर शतक पूरा कर इतिहास रच दिया।
साहिल इंटरनेशनल (International Cricket) टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। खैर, शतक पूरा करने के बाद साहिल का बल्ला यही नहीं रूका। इसके बाद उन्होंने देखते ही देखते केवल 41 गेंदों पर 144 रन की शानदार पारी खेल डाली, जिसमें 6 चौके और 18 छक्के शामिल थे। बता दें कि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का था, जो किसी भी गेंदबाज को भयभीत करने के लिए काफी है।
6,6,6,6,6,6,6.... मात्र 32 बॉल पर शतक, ऋषभ पंत ने पूरी तरह हिलाया भारत का घरेलू क्रिकेट
Tagged:
International Cricket Cyprus vs Estonia Estonia tour of Cyprus Sahil Chauhanऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर