Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर ने टीम में कई युवाओं को मैका दिया है।
इसमें से एक खिलाड़ी इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस खिलाड़ी के चयन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यदि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच नहीं होते तो शायद ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाता।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किये गए Shardul Thakur का रणजी ट्रॉफी में धमाका, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, ठोक डाले इतने रन
Gautam Gambhir ने तैयार किया एक और सूरमा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान किया तो उसमें रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) का नाम चौंकाने वाला था। क्योंकि इस खिलाड़ी की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज और स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल करेंगे।
Emerging Asia Cup 2024 में दिखाया दम
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भले ही टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल से आगे ना गया लेकिन रमनदीप सिंह के लिए ये टूर्नामेंट यादगार बन गया। रमनदीप ने इस टूर्नामेंट की 4 मैचों की तीन पारियों में 191.84 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया।
IPL से मिली पहचान
रमनदीप सिंह का आईपीएल करियर भले ही छोटा हो लेकिन इसी से उन्होंने सभी क प्रभावित किया है। उन्होंने पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के लिए खेला, जिसके हेड कोच गौतम गंभीर थे। रमनदीप को पूरे टूर्नामेंट में केवल 62 गेंदें ही खेलने के लिए मिली। लेकिन उन्होंने 201.61 की स्ट्राइक रेट से इन गेंदों में भी 125 रन बनाए।
आईपीएल 2024 में कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में उनका चौथा सबसे सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट था। वहीं अगर रमनदीप के टी20 करियर की बात करें तो वह 57 मुकाबलों में 544 रन बनाने के साथ 16 विकेट चटका चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से हार के बाद जय शाह का बड़ा फैसला, Gautam Gambihr की जगह इस दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच