ODI क्रिकेट में बल्लेबाज ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की लगाई क्लास, 140 गेंदों में बनाए 309 रन
Published - 17 Oct 2025, 08:56 AM | Updated - 17 Oct 2025, 08:59 AM

ODI: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें अनिश्चितता काफी होती है। इसका एक उदाहरण जून 2022 में भी देखने को मिला जब एक बल्लेबाज ने वनडे (ODI) क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर सभी को चौंका दिया। बल्लेबाज की आक्रमकता का आंदाजा इसी से लगता है कि उसने मात्र 140 गेंदों पर 309 रन बनाए। पावर-हिटिंग और सटीकता के मेल के साथ इस पारी को वनडे इतिहास के अब तक के सबसे विध्वंसक प्रदर्शनों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
ODI क्रिकेट में बल्लेबाज ने रचा इतिहास
क्रिकेट के खेल में नित नये रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इसी क्रम एक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी बनाया है, जिसने 140 गेंद में 309 रन ठोक कर वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा। यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के ओपनर स्टीफन नीरो ने वनडे (ODI) इंटरनेशनल क्रिकेट इनक्लूजन सीरीज में किया। उन्होंने तिहरा शतक लगाते हुए पाकिस्तान के मसूद जान के नाबाद 262 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। जान ने 1998 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में यह पारी खेली थी।
14 जून 2022 को ब्रिस्बेन में खेली गई इस पारी ने सीमित ओवरों के प्रारूप में जो असंभव सा करिश्मा करके दिखाया। 309 की पारी में जिस अंदाज से उन्होंने बल्लेबाजी की उसने वनडे क्रिकेट को नई परिभाषा दी। नीरो की प्रतिभा में निरंतरता, आक्रामकता और संयम का मिश्रण था, जो दृष्टिबाधित या अन्य वनडे (ODI) इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4.... जिस ईशान किशन को अजित-गौतम कर रहे हैं नज़रअंदाज़, उसने रणजी में तूफ़ानी शतक जड़ दिया करारा जवाब
ODI की जबरदस्त पारी जिसने बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में साल 1922 में एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया 309 रन का रिकॉर्ड व्यक्तिगत के साथ इसलिए भी आश्चर्यजनक है क्योंकि ब्लाइंड वनडे (ODI) क्रिकेट में 40-40 ओवर का मैच होता है। ऐसे में इस रिकॉर्ड के लिए बल्लेबाजों के पास 300 गेंदों काभी मौका नहीं होता है।
नीरो की पावर-हिटिंग और सटीकता का अद्भुत प्रदर्शन ऐसा था कि गेंदबाज मैदान में बाउंड्री की बरसात के बीच बेबस नजर आए। इस पारी ने इस प्रारूप में व्यक्तिगत प्रतिभा के नए मानक स्थापित किए। इस पारी को वनडे इतिहास के अब तक के सबसे विध्वंसक प्रदर्शनों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
वैसे भी वनडे (ODI) क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने की उपलब्धि बल्लेबाज की तकनीक, धैर्य और कौशल को दर्शाती है।लेकिन जन्मजात निस्टागमस के साथ पैदा होने के कारण स्टीफन नीरो को ब्लाइंड क्रिकेट खेलना पड़ा और यहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
नीरो की जादुई पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों में 2 विकेट पर 541 रनों का अविश्वसनीय स्कोर खड़ा किया, जिससे न्यूजीलैंड स्तब्ध रह गया। नीरो ने 49 चौके और एक छक्का लगाया और हर गेंद को जीत के मौके में बदल दिया।
जवाबी पारी में न्यूज़ीलैंड केवल 272 रन ही बना सका, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 269 रनों से शानदार जीत मिली। इस असाधारण प्रयास से, नीरो ने पाकिस्तान के मसूद जान का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1998 के ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 262 रन बनाए थे।
स्टीफन नीरो की नाबाद 309 रनों की पारी को हमेशा मानवीय भावना और खेल उत्कृष्टता की उपलब्धियों के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा। हालांकि यह पारी ब्लाइंड वनडे क्रिकेट में दर्ज की गई थी, लेकिन उनकी पारी सीमित ओवरों के क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े मील के पत्थरों में से एक है, जो साबित करती है कि जब जुनून आगे बढ़ता है तो रिकॉर्ड की कोई सीमा नहीं होती।
ये भी पढ़ें- NZ-W vs PAK-W 19th Match Preview in Hindi: टूर्नामेंट से बाहर होने से बच पाएगी पाकिस्तान वूमेन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Tagged:
australia New Zealand ODI Cricket odi Masood Jan Stephen Nero