पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी, खुद पाक खिलाड़ी ने खोली PCB की पोल, बोले- 'हर यहां लोग मारे जा रहे...'
Published - 15 Aug 2024, 03:37 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है। कई सालों के बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है. 1996 विश्व कप के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. यह लगभग साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, भले ही टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा हो लेकिन उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इस खिताबी टूर्नामेंट से पहले इस पाकिस्तानी दिग्गज ने पीसीबी और सुरक्षा की सारी पोल खोलकर रख दी है.
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान को ICC का झटका!
- इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी( Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान दौरे पर आएगी.
- अगर इस सीरीज के दौरान कोई सुरक्षा चूक हुई तो पाकिस्तान मेजबानी का खिताब गंवा देगा. यह विश्वास पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने जताया है.
"पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हार सकता है पाक"- बासित अली
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज पाकिस्तान का दौरा करेंगे, इसलिए हमें सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा. अल्लाह ना करे, अगर कुछ गलत हुआ तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हार सकता है. पेशावर और बलूचिस्तान में हमारे जवान क्यों शहीद हो रहे हैं, इसका जवाब सिर्फ सरकार ही दे सकती है."
प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा मिले
- पाकिस्तान का घरेलू सत्र 21 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा।
- बासित का मानना है कि पाकिस्तान आने वाली टीमों को देश के प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति को सम्मान सुरक्षा मिलनी चाहिए। बांग्लादेश श्रृंखला के बाद, पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगा।
क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान?
- इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप 2024 की भी मेजबानी की थी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से साफ इनकार कर दिया था. इसलिए, टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया.
- इस बार चैंपियंस ट्रॉफी ( Champions Trophy 2025 )का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा.
- हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी,
- इसलिए चर्चा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में भी आयोजित किया जा सकता है. जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान
Tagged:
Champions trophy 2025 indian cricket team PCB Pakistan Cricket Team Basit Ali