इंजमाम को कार्टून कहने पर पाकिस्तान दिग्गज को लगी मिर्ची, पलटवार में मोहम्मद शमी को बताया बेहूदा, खौल उठेगा खून

author-image
Shilpi Sharma
New Update
basit ali slams mohammed shami and said his behuda over his cartoon remark for in inzamam ul haq

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद भी चर्चा में हैं. संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. इन दिनों वो NCA में जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. लेकिन, अब जिस वजह से वो चर्चा में वो वजह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक दिग्गज की ओर से की गई उन पर टिप्पणी है.

शमी अक्सर पाकिस्तान टीम के दिग्गजों की ओर से दिये जाने वाले अनाप-शनाप बयानों पर जवाब देते ही रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंजमाम उल हक को फटकार लगाई थी, जिस पर अब उन्हें मिर्ची लग गई है और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बेहूदा कहते हुए हैरान करने वाली टिप्पणी कर दी है.

Mohammed Shami के पलटवार पर पड़ोसियों को लगी मिर्ची

  • दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन पर लगातार पड़ोसी देश के दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को बेहतरीन ढंग से स्विंग करा रहे थे, जिस पर इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग जैसे आरोप लगाए थे. इंजमाम ने तो अंपायर को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें भारत की बॉलिंग के दौरान ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें बॉल को लगतार चेक करते रहना चाहिए क्योंकि बिना टैम्परिंग के इतनी स्विंग संभव नहीं है.
  • इंजमाम के इसी बयान पर पलटवार करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि, ये सब कार्टूनगिरी है और लोगों को आसानी से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है. क्योंकि सब जानते हैं क्या सही है और क्या गलत है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के सेलेक्टर्स जो निजी संबंधों के आधार पर टीम में चयन कर रहे हैं पहले उन्हें खेल में सुधार के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया में सुधार करना चाहिए.

बेहूदा जुबान है इसकी- बासित अली

  • इंजमाम उल हक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिस पर शमी ने उन्हें कार्टून करार दिया था. इसी बयान पर अब बासित अली को इस कदर मिर्ची लगी है कि उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर पलटवार करते हुए कहा,
  • "शमी द्वारा इंजी भाई को कार्टून कहना सही नहीं है. इंजमाम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का नेतृत्व किया है. शमी के शब्दों का चयन अच्छा नहीं था. उनके शब्दों ने मुझे आहत किया है."

इतना ही नहीं आगे अपने बयान में तो बासित अली ने यह भी कहा,

"अगर आपको लगता है कि इंजी भाई गलत थे, तो इस पर आप अलग तरीके से भी नाराजगी जता सकते थे. वो एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और उनके प्रति आपको सम्मान के शब्द इस्तेमाल करने चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा. ऐसा ना करें, ये मेरा व्यक्तिगत आग्रह है. शमी ने बेहुदा जवाब दिए. उन्होंने बेहूदा जुबान का इस्तेमाल किया. आपके बड़ों ने आपको कभी शिष्टाचार नहीं सिखाया."

शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने वालों को पहले खुद सीखना होगा

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर भड़कने वाले बासित अली एक ओर तो भारतीय दिग्गज को शिष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे हैं. दूसरी ओर उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने पानी में हैं. ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया पर इस तरह की टिप्पणी की गई है.
  • अक्सर बड़े टूर्नामेंट कोई ना कोई पाकिस्तानी टीम का पूर्व क्रिकेटर इस तरह की बयानबाजी कर सुर्खियों में आ ही जाता है. इसलिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पहले खुद ऐसे बयान देने से बचना होगा, तभी वो भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर उंगली उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ने वाले खिलाड़ी की बढ़ी मुसीबत, फिर अस्पताल में हुआ भर्ती, हालत है नाजुक

Mohammed Shami Inzamam-UL-Haq