"भारत से कुछ सीखो..." पाकिस्तान टीम पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ियों को दिया जीत का 'गुरुमंत्र'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'भारत से कुछ सीखो...' Pakistan Team पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ियों को दिया जीत का 'गुरुमंत्र'

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ने करारी शिकस्त का मुंह देखा, जिसके बाद से ही खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। क्रिकेट जगत के दिग्गज पाक टीम को जमकर फटकार लगा रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर टीम (Pakistan Team) समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नसीहत दी है। उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए अपनी टीम को जीत हासिल करने की सलाह दी।

Pakistan Team पर फूटा पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
  • इसकी वजह से बांग्लादेश टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
  • वहीं, अब पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पीसीबी को वही करना चाहिए जो भारत ने किया है।

Pakistan Team के टेस्ट क्रिकेट से दूर होने से हुए नाराज

  • बासित अली के अनुसार, पाकिस्तान बोर्ड को भारत की तरह खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाने के लिए अधिक लाल गेंद टूर्नामेंट आयोजित करने चाहिए।
  • उनका मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई भी रुचि नहीं है। इसलिए उन्होंने टीम (Pakistan Team) को इस फॉर्मेट में फोकस करने की सलाह दी है।
  • 'टेस्ट सीरीज के बाद चैंपियंस कप नामक एक वन-डे टूर्नामेंट होगा. पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिस्टम की नकल की है.

टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने की दी नसीहत

  • बासित अली ने टेस्ट पर फोकस करने की नसीहत देते हुए कहा कि, भारत हमारे ठीक बगल में है, कृपया उनके सिस्टम की भी नकल करें. नकल करने में भी समझदारी की जरूरत होती है. भारत जो कर रहा है, उसकी नकल करें.
  • 'दलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है. क्या यह टी20 या वन-डे टूर्नामेंट है? यह चार दिवसीय टूर्नामेंट है. वे अपना आधार मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, यही वजह है कि वे इतने सफल हैं.' 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन के जिगरी दोस्त के साथ नाइंसाफी, 30 की उम्र में डेब्यू, फिर 9 मैचों में करियर खत्म

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! ईशान किशन फिर नजरंदाज, रहाणे-पुजारा लौटे

indian cricket team Pakistan Cricket Team Basit Ali