इस बल्लेबाज को दूसरा वीरेंद्र सहवाग बताकर इस पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने मचाया तहलका

Published - 22 Sep 2024, 10:56 AM

इस बल्लेबाज को विश्व क्रिकेट का दूसरा Virender Sehwag बताकर इस पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने मचाया त...

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे बासित अली ने हाल ही में अपने बयान के चलते खबरों में आ गए हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से की है। उनके मुताबिक पंत के खेलने का तरीका बिल्कुल सहवाग के जैसा ही है।

क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी कोई भी हो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के खेलने का तरीका कभी नहीं बदलता था। वो हमेशा से ही अटैकिंग मूड में ही खेलने में विश्वास रखते थे। भारत के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज भी कुछ उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। इसी के चलते बासित अली ने उनकी तुलना सहवाग से की है।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया को ये रिकॉर्ड हासिल करने में लग गए 100 साल, पाकिस्तान ने 16 मैचों में ही कर दिया था काम

Virender Sehwag से की ऋषभ पंत की तुलना

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना सहवाग (Sehwag) की है। उनके मुताबिक जिस अंदाज में सहवाग (Sehwag) खेलना पसंद करते थे उसी अंदाज में पंत भई टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। बासित अली ने पंत को लेकर कमेंट करते हुए कहा,

"भारत में दो बल्लेबाज़ हैं.. दूसरे हैं ऋषभ पंत। पहले थे वीरेंद्र सहवाग (Sehwag), जिनका डिफेंस अटैकिंग था। वो पहली गेंद पर बाउंड्री के पीछे भागते थे। ऋषभ पंत आए, जिनका डिफेंस अटैकिंग है। वो शॉट खेलते हैं और बांग्लादेश उन्होंने दिल जीत लिया।"

गिलक्रिस्ट भी कर चुके हैं ऋषभ पंत की प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी अपने तेज तर्रार अंदाज से ही बल्लेबाज करने के लिए ही जाने जाते थे। गिलक्रिस्ट भी पंत के खेलने के अंदाज के फैन हैं। इसी के चलते उन्होंने वो भी टेस्ट क्रिकेट में पंत की बल्लेबाजी को लेकर तारीफ कर चुके हैं। गिलक्रिस्ट ने पंत को अपने से बेहतर बल्लेबाज करार दिया है। पंत को गिलक्रिस्ट ने निडर बल्लेबाज भी बता दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ Virender Sehwag वाले अंदाज में शतक

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी पंत ने सहवाग (Sehwag) वाले स्टाइल में ही बल्लेबाजी की। शुरूआत में पंत थोड़ा डिफेंसिव जरूर नजर आए लेकिन एक बार आंखे जम जाने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुलाई कर डाली। साल 2022 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे पंत को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो दो साल तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। उनका अंदाज वहीं था जिसे वो छोड़कर गए थे।

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय

Tagged:

Virender Sehwag Basit Ali rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.