"बाबर ने मारे 3 छक्के तो बंद कर दूंगा अपना यूट्यूब चैनल" इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आज़म को दी खुली चुनौती

author-image
Nishant Kumar
New Update
Babar Azam

Babar Azam: पड़ोसी देश पाकिस्तान के मौजूदा सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम वनडे के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वे ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए. स्वदेश लौटने के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दोबारा दी गई. अब पाकिस्तान टीम बाबर की कप्तानी में जून में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. इसी बीच एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर को लगातार 3 छक्के मारने की चुनौती दी है. आइए आपको बताते कि मामला क्या है

पाकिस्तान के दिग्गज ने दी Babar Azam को दी चुनौती

  • दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ हमेशा यह शिकायत रहती है कि बाबर अच्छे बल्लेबाज तो हैं लेकिन अच्छे बिग हिटर नहीं हैं,जिसकी टी20 फॉर्मेट में जरूरत है.
  • ये पाकिस्तान टीम के लिए परेशानी का सबब है. तो, इस बात को ध्यान में रखते हुए. पाकिस्तान के पूर्व स्टार बासित अली ने बाबर को व्यावहारिक रूप से से बाबर को चुनौती दी.
  • बासित अली का ने बाबर को लगातार तीन गेंदों किसी बड़ी टीम के खिलाफ तीन छक्के मरने कि बात काही है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपना यूट्यूब चैनल बंद कर देंगे.

"अगर बाबर इस चुनौती को स्वीकार नहीं करता" बासित अली

बासित अली ने यूट्यूब चैनल पर कहा - अगर बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टॉप टीम के खिलाफ लगातार तीन छक्के मार देंगे तो वह टीवी पर दिखना बंद हो जाएंगे. अपना यूट्यूब चैनल भी डिलीट कर दूंगा. लेकिन अगर बाबर इस काम में फेल होते हैं तो उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना होगा. बाबर को ये काम अमेरिका और आयरलैंड जैसी छोटी टीमों के साथ नहीं बल्कि एक टॉप टीम के साथ ही करना है. अगर वह इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो सामने आकर बताएं.

बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर

  • आपको बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 114 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3823 रन बनाए. 3 शतक और 34 अर्धशतक हैं.
  • लेकिन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है. गौरतलब हो  कि पाकिस्तान मई में ही आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.
  • फिर वे इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. पीसीबी इन दोनों सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देख रहा है.

ये भी पढ़ें : बेशर्मी पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मैच के बाद संजू सैमसन के खिलाफ किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस ने लगाई जमकर फटकार

ये भी पढ़ें : मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो

babar azam T20 World Cup 2024 Basit Ali