भारत-पाक टेंशन के बीच Basit Ali का जागा बांग्लादेश प्रेम, दुबई के मना करने पर बताया कहां कराए PSL 2025 के मैच

Published - 12 May 2025, 12:37 PM | Updated - 12 May 2025, 01:03 PM

Basit Ali Said My Advice To Pcb Is To Organize The Remaining Matches Of Psl 2025 In Bangladesh

Basit Ali: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के रिश्ते सूली पर चढ़ चुके हैं. सीजफायर और भारी गोली-बारी की वजह से दोनों देशे में खेली जा रही डोमेस्टिक टूर्नामेंट PSL 2025 और IPL 2025 प्रभावित हुआ है. हालाकि भारत की ओर से आईपीएल को 1 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.

जबकि पाकिस्तान पहले ही दिन से पीएसएल के बचे मैचों को जल्द से जल्द कराने किए बेताब है. पाकिस्तान ने UAE से संपर्क किया था. लेकिन, उन्होंने होस्ट करने से मना कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से इस देश में पीएसएल (PSL 2025) के बचे मैचों को कराने की सलाह दी है.

Basit Ali ने PSL 2025 के बचे मैचों को बांग्लादेश में कराने का दिया सुझाव

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से युद्धवार की स्थिति बनी हुई है. दोनो देशों की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. जिसका बुरा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला. भारत की तरफ से रावलपिंडी स्टेडियम पर हुए अटैक के बाद पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पीएसएल के बचे मैचों के लिए ऑप्शन तलाश रहा है. खबरे सामने आई थी कि PSL 2025 को दुबई या यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन, यूएई वालों ने मना साफ बना कर दिया.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक सलाह दी. बासित अली ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को मेरा फ्री में एक मशवरा है कि उन्हें दुबई या यूएई की ओर नहीं देखना चाहिए बल्कि पीसीबी को PSL 2025 के बचे मैचों को बांग्लादेश में कराना चाहिए. वहां क्रिकेट के प्रेमी ज्यादा है. स्टेडियम में दर्शक भारी तादात में आएंगे.

PSL 2025 का अभी तक क्या रहा लेखा-जोखा

बासित अली (Basit Ali) के बयान पर पाक बोर्ड कितना ध्यान देता है इस पर अभी से कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन पीएसएल 2025 (PSL 2025) के 10वें संस्करण की बात करें तो 11 अप्रैल को यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 34 मैच खेले जाने थे. जबकि फाइनल मैच 18 मई को होना था. हालांकि भारत और पाक टेंशन के बाद इस टूर्नामेंट को स्थागित कर दिया है.

8 मई को ड्रोन हमले के बाद पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के मैच को रदद करना पड़ा था. बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जबकि कुल 34 मैच खेले जाने है. अंक तालिका की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 9 मैच खेले हैं. 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है. उनकेखाते में 13 अंक है. जबकि 10 अंकों के साथ कराची किंग्स दूसरे स्थान पर है. इस्लामाबाद तीसरे पायदान पर है. जबकि पेशावर जाल्मी चौथे, मुल्तान सुल्तान 5वें स्थान पर है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे संन्यास लेने पर दिया अपडेट, बताया कब करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान

Tagged:

PSL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.