भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी गेंदबाजी से वह टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। पूरे टूर्नामेंट वह अपनी गेंदबाजी से धूम मचाते नजर आए थे। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जस्सी (Jasprit Bumrah) धोखेबाज हैं।
Jasprit Bumrah को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बयान
- दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने अपने यूट्यूब पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी शैली और प्रभावशीलता की तारीफ की है। इसी कड़ी में उन्होंने जस्सी को धोखेबाज बताया। बासित अली ने कहा,
- “अगर आप सीमेंट की पिच पर भी बुमराह को खेलें तो उनका एक्शन इतना अजीब होता है कि वह बल्लेबाजों को धोखा दे सकते हैं.”
- “वही सच है. इसीलिए मैं उसे बूम बूम कहता हूं. वह आता है और एक विकेट लेता है और फिर अपने अगले स्पैल में 3 विकेट लेता है.”
इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के बांधे पुल
- बासित अली ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ़ों के पुल बांधे। उनका कहना है कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज में किंग कोहली शतक जड़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया,
- “वह (Jasprit Bumrah)बहुत धोखेबाज है, उसकी फेंकी गई धीमी गेंद सटीक होती है. आमतौर पर आप सफेद गेंद वाले क्रिकेट में जो गेंदें फेंकते हैं, वह टेस्ट प्रारूप में ऐसी गेंदों पर विकेट लेता है.”
- “इंग्लैंड सीरीज में विराट नहीं थे। उन्होंने श्रीलंका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।”
- “लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में आपको विराट कोहली से बड़े शतक देखने को मिलेंगे। 110 या 115 नहीं, आप उनकी 200 रन की पारी देख सकते हैं।”
Last Year On this day , Virat Kohli scored his 29th Test century. Another milestone for the King of Cricket! 🏏👑 and that too happened on his 500th International Career match 😍#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/l2AYCLLzya
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 21, 2024
ऐसी नजर आ रही है पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया
- पहले मैच के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल , शुभमन गिल, विराट कोहली , केएल राहुल, सरफराज खान , ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का करियर खत्म करना चाहती है BCCI, पहले बांग्लादेश सीरीज से, तो अब इस टूर्नामेंट से किया बाहर