VIDEO: ग्राउंड के बाहर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं शाहीन और बाबर आजम, इस दिग्गज ने दोनों के रिश्ते पर किया सनसनीखेज खुलासा
By Alsaba Zaya
Published - 12 Jun 2024, 07:57 AM

Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2024 में अब तक काफी खरब रहा है. टीम ने मेगा इवेंट से पहले कई सीनियर खिलाड़ियो को स्कवाड का हिस्सा बनाया था. लेकिन इसके बावजूद पाक कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से खराब उसके ड्रेसिंग रुम का माहौल है. ऐसा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी के बीच रिश्ते मे काफी खट्टास है. दोनों एक दूसरे से बातचीत भी नहीं करते हैं.
Babar Azam और अफरीदी के बीच दुश्मनी
- विश्व कप 2024 में बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में हिस्सा ले रही पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रुम का माहौल खराब है. इस बात का खुलासा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने किया है.
- स्पोर्ट्स तक से अपनी बात-चीत के दौरान बासित ने कहा कि बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी एक दूसरे से सिर्फ मैदान पर बात करते हैं. ऑफ द फील्ड उनकी बात-चीत नहीं होती है.
- उन्होंने बताया कि अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद दोनों के बीच टेंशन बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बाबर को दुबरा कप्तान बनने से पहले शाहीन से पहले पूछना चाहिए था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती अब टूट चुकी है.
यहां देखें बासित अली की बात-चीत-
View this post on Instagram
एक सीरीज़ के बाद अफरीदी को कप्तानी से हटना पड़ा
- भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आज़म कर रहे थे. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन देखनो को मिला.
- पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ भी घुटने टेकने पड़े थे. वहीं टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया था, जिसके बाद तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ ने बाबर आज़म को कप्तानी से हटा दिया और सफेद गेंद की कप्तानी शाहीन अफरीदी को दे दी.
- अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार न्यूज़ीलैंड का दौरा किया. पांच मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में पाकिस्तान को शर्मनाक अंदाज़ में हार का स्वाद मिला, जिसके बाद शाहीन को कप्तानी से हटाकर मौजूदा पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बाबर को दुबारा कप्तान बना दिया.
मैदान के दौरान नहीं दिखती दरार
- टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. हालांकि इन तीनें ही मैच में ऑन द फील्ड बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी के बीच दरार देखनो को नहीं मिली है.
- हालांकि बासिल अली के दावे में कितनी सच्चाई है. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज