कोहली के 18 रन और रोहित के 7 चौके के टोटके से टीम इंडिया सेंचुरियन में जीतेगी सीरीज, अफ्रीकी भी फार्मूले से हैरान
Published - 21 Feb 2018, 07:37 AM

कप्तान कोहली की पूरी ब्रिगेड एक फिर सीरीज पर कब्जा करने के मूड से मैदान में उतरेगी। सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला भारतीय टीम ने 28 रनों से जीत लिया था। इसी की साथ सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शुरूआत काफी ताबड़तोड़ की थी जिसके बाद वो लंबा स्कोर बनाने में सफल हो पाए थे।
वहीं जेपी डुमिनी की टीम की शुरूआत सही थी, लेकिन मध्यम क्रम पूरी तरह से धड़ाम हो गया। हालांकि अफ्रीकी टीम पूरी ताकत के साथ इस मैच को जीतने के मूड से उतरेगी। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कौन सी टीम सेंचुरियन में आज होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करेगी। आंकड़ों पर नजर डालते हैं कि और देखते हैं कि किसका पलड़ा भारी है।
सेंचुरिन में भारत खेलेगा 12 टी-20 मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम सेंचुरिन की धरती में अपना 12 टी-20 मुकाबला खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग में भारत ने पांच टी-20 मुकाबले खेले और डरबन में एक छह टी-20 मुकाबले खेले। भारत अपने 12 वें टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लकी हैं ग्राउंड
साल 2017-18 में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए चार टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के लिए यह मैदान लकी साबित हो सकता है। क्योंकि यह पर खेले गए छह मुकाबले में पांच मुकाबले उसी ने जीते हैं,जिसने यहां पर पहले बल्लेबाजी की है।
बल्लेबाजों का फिर चल सकता है बल्ला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा,विराट कोहली,सुरेश रैना और शिखर धवन अफ्रीका के खिलाफ पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। शिखर धवन ने पहले टी-20 मुकाबले में 77 रन बनाकर इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। रोहित शर्मा ने अकेले तीन बार पचास से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। बाकी कोहली,रैना और धवन ने ऐसा सिर्फ एक बार किया है।
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में टी-20 मैचों का औसत रन रेट 8.682 है। जो टी-20 मैचों के लिए चौथा सर्वाधिक है । वहीं ये अफ्रीका की धरती में सर्वोच्च है। भारत ने अफ्रीका के खिलाफ पिछले टी-20 मैच में 200 + स्कोर छुआ ये अफ्रीका की धरती में भारत का सर्वोच्च था।
हो सकती हैं छक्कों की बरसात
सेंचुरियन के मैदान में बाउंड्री लगने का औसत भी काफी अच्छा है। 15.43 गेंदों पर एक छका का औसत है। जो पिछले छह मैचों की मेजबानी के दौरान का है। एक ही मैदान में पांच मैचों से ज्यादा की मेजबानी के बाद टी-20 फार्मेट का तीसरा सबसे अधिक औसत हैं। सबसे अधिक बाउंड्री का औसत हैमिल्टन में है। यहां 13.82 बाउंड्री पर एक छक्के का औसत है। दूसरे स्थान पर माउंट मौनगानू का है। यहां का औसत 15.01 है।
600 चौके लगाने वाले चौथे भारतीय बने शिखर धवन
पिछले टी-20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन ने इसी मैच में टी-20 मुकाबले में 600 चौके लगाने का आंकड़ा पार कर दिया है। गौतम गंभीर,विराट कोहली,सुरेश रैना के बाद ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बने हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के टी-20में 593 चौके हैं। अब देखना यह है कि रोहित शर्मा आज ये आंकड़ा पार कर पाते हैं कि नहीं।
कोहली को 18 रनों की जरूरत
कप्तान विराट कोहली को अभी टी-20 फार्मेट में अपने 2 हजार रन पूरा करने के लिए 18 रनों की आवश्यकता है। अगर कोहली आज अपने दो हजार रन पूरा करते हैं,तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल ने यह आंकड़ा छुआ है।