बाप और बेटे की जोड़ी ने नीदरलैंड्स को दिलाया वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, 27 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023: बाप और बेटे की जोड़ी ने नीदरलैंड्स को दिलाया वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, 27 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार

6 जुलाई को स्कॉटलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स के हरफनमौला खिलाफ बास डलीडे ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का टिकट दिलाया। बल्ले और गेंद से उन्होंने खूब धमाल मचाया। उनकी वजह से नीदरलैंड्स पांचवीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup) में जगह बना सकी। नीदरलैंड्स के जीत हासिल करने के बाद बास डलीडे की चारों तरफ जमकर वाहवाही हो रही है। अपने पिता की तरह उन्होंने भी डच टीम के लिए इतिहास रचा।

नीदरलैंड्स को मिला World Cup 2023 का टिकट

World Cup

जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया। जिसमें बास डलीडे का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह काफी उम्दा रहे।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैक्कुलेन की शतकीय पारी और कप्तान रिची बेरिंगटन की अर्धशतकीय पारी के मदद से 278 रन का टारगेट सेट किया। जिसका पीछा करते हुए बास डलीडे ने शतक जड़ा। उन्होंने 123 रन की यादगार पारी खेली। जिसके बूते टीम 42.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा उन्होंने पांच विकेट भी झटकाई।

पिता के नक्शेकदम पर है बेटा

Netherlands

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में चैंपियन जैसा ऑलराउंडर खेल दिखा बास डलीडे ने दर्शकों का दिल जीत लिया। गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट निकाले, इसके बाद उनके बल्ले से 92 गेंदों पर 123 रन की बेमिसाल पारी देखने को मिली। हालांकि, बास डलीडे का ये प्रदर्शन देखने के बाद फैंस को उनके पिता टिम डलीडे की याद आ गई। दरअसल, टिम डलीडे ने 1996 में ऐसा ही प्रदर्शन कर नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप (World Cup 1996) में जगह दिलाई थी। उस साल डच ने पहली बार विश्वकप का टिकट हासिल किया था।

पांचवीं बार मिली World Cup में जगह

World Cup 2023

गौरतलब है कि नीदरलैंड्स ने पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में जगह बनाई है। सबसे पहले 1996 में विश्वकप खेलने का गौरव हासिल किया था। इसके बाद उसने साल 2003, 2007 और 2011 में क्वालिफ़ाई किया। हालांकि, पिछले दो वर्ल्ड कप डच टीम वर्ल्ड कप खेलने से चूक गई। लेकिन अब वह पांचवीं बार इस मेगा टूर्नामेंट को खेलने के लिए उतर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘कितनी शर्मनाक…’, वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज पर सहवाग ने उछाला कीचड़, तो गौतम गंभीर ने किया पलटवार

ICC World Cup 2023 Netherlands Cricket National Team ODI World Cup 2023