'1000 दिन और ले लो, फिर भी उनके करीब नहीं...' विराट कोहली को ट्रोल कर फंसी बार्मी-आर्मी, भारतीय फैंस ने दिखाई औकात
Published - 20 Aug 2022, 05:31 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से वो विरोधियों के निशाने पर बने रहते हैं. वहीं बार्मी आर्मी भी कोहली की खराब फॉर्म पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. बार्मी आर्मी ने जैसे ही कोहली की मजाक उड़ाया. वैसे ही भारती फैंस ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी.
बार्मी आर्मी ने Virat Kohli का उड़ाया मजाक
किंग कोहली का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिए जाता है, क्योंकि सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद विराट का नाम आता है. बता दें कि तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. जबकि कोहली के नाम 71 शतक लगाए हैं. इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को बिना शतक लगाए 1000 दिन हो चुके हैं. जिस परर बार्मी आर्मी ने इसको लेकर ट्वीट किया और विराट को ट्रोल करने की कोशिश की.
बार्मी-आर्मी ने ट्विटर पर लिखा कि '1,000 दिन' उनके इस ट्वीट को देखते ही फैन्स समझ गए कि यह विराट कोहली के लिए किया गया. फिर क्या था, इसके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स ने ठान ली कि वह बार्मी-आर्मी की बैंड बजाएंगे.
भारतीय फैंस ने बार्मी-आर्मी को दिखाया आईना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Virat-kohli-6.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, लेकिन वो विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए है. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. बार्मी आर्मी को कोहली का मजाक उड़ाने से पहले सौ बार सोच लेना जाहिए था. हम किस खिलाड़ी का मजाक उड़ा रहे है.
वहीं बार्मी आर्मी के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 3532 दिन हो गए, इंग्लैंड ने किसी भी फॉर्मेट में इंडिया में इंडिया के खिलाफ सीरीज नहीं जीती. वहीं दूसरे फैन ने आगे लिखा, ब्रिटेन क्वीन ने एक भी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीती है.
बार्मी आर्मी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि विराट के खाते में 70 सेंचुरी हैं. इस मामले में महज दो बल्लेबाज उनसे आगे हैं और अगर वह अभी भी रिटायर हो जाते हैं. विराट फॉर्म में लौटते ही उनके करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे.
कुछ इस तरह फैंस कर रहे हैं बार्मी आर्मी को ट्रोल
1,000 days
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 19, 2022
https://twitter.com/maxpalmer__/status/1560533052194947072?s=20&t=Ovc5uqtQMX62excKrVTR6w
70 centuries..only 2 people in history of cricket have more than him..even if he retires now not many will come close to his records
— Parth Narendra Vyas (@parthvyas1989) August 19, 2022
🤬
— Naman Sachetee (@NSachetee) August 19, 2022
Noo it's more than 1000 day's since you won WC with hockey
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) August 19, 2022
Shameless, coward admin.
— cric guru🩺👨⚕ (@bccicc) August 19, 2022
Since England won Ashes
— SavageCreature (@SavageCreature) August 19, 2022
What's the 1000 days context? I don't get it tho
— Devraj Babbar (@devraj_babbar) August 19, 2022
Hahah I love how you're obsessed with Indian players just bcos you want reach and clout on the internet. Can't even get likes from fans of your own country .SAD
— Archer (@poserarcher) August 19, 2022
1000 days since you guys won a series in India.
— Sumit Soni (@Sumit_soni911) August 19, 2022
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर