'1000 दिन और ले लो, फिर भी उनके करीब नहीं...' विराट कोहली को ट्रोल कर फंसी बार्मी-आर्मी, भारतीय फैंस ने दिखाई औकात

Published - 20 Aug 2022, 05:31 AM

barmy army trolled virat kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से वो विरोधियों के निशाने पर बने रहते हैं. वहीं बार्मी आर्मी भी कोहली की खराब फॉर्म पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. बार्मी आर्मी ने जैसे ही कोहली की मजाक उड़ाया. वैसे ही भारती फैंस ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी.

बार्मी आर्मी ने Virat Kohli का उड़ाया मजाक

किंग कोहली का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिए जाता है, क्योंकि सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद विराट का नाम आता है. बता दें कि तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. जबकि कोहली के नाम 71 शतक लगाए हैं. इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को बिना शतक लगाए 1000 दिन हो चुके हैं. जिस परर बार्मी आर्मी ने इसको लेकर ट्वीट किया और विराट को ट्रोल करने की कोशिश की.

बार्मी-आर्मी ने ट्विटर पर लिखा कि '1,000 दिन' उनके इस ट्वीट को देखते ही फैन्स समझ गए कि यह विराट कोहली के लिए किया गया. फिर क्या था, इसके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स ने ठान ली कि वह बार्मी-आर्मी की बैंड बजाएंगे.

भारतीय फैंस ने बार्मी-आर्मी को दिखाया आईना

Asia Cup: Sourav Ganguly
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, लेकिन वो विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए है. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. बार्मी आर्मी को कोहली का मजाक उड़ाने से पहले सौ बार सोच लेना जाहिए था. हम किस खिलाड़ी का मजाक उड़ा रहे है.

वहीं बार्मी आर्मी के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 3532 दिन हो गए, इंग्लैंड ने किसी भी फॉर्मेट में इंडिया में इंडिया के खिलाफ सीरीज नहीं जीती. वहीं दूसरे फैन ने आगे लिखा, ब्रिटेन क्वीन ने एक भी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीती है.

बार्मी आर्मी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि विराट के खाते में 70 सेंचुरी हैं. इस मामले में महज दो बल्लेबाज उनसे आगे हैं और अगर वह अभी भी रिटायर हो जाते हैं. विराट फॉर्म में लौटते ही उनके करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे.

कुछ इस तरह फैंस कर रहे हैं बार्मी आर्मी को ट्रोल

https://twitter.com/maxpalmer__/status/1560533052194947072?s=20&t=Ovc5uqtQMX62excKrVTR6w

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर