IND vs BAN: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश की मेजबानी करनी है, जहां वो मेहमान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
क्योंकि एक होनहार गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गेंदबाज की खासियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो 5 की बेहद शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करता है। कौन है ये गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
- 31 वर्षीय सरन ने 2016 में भारत के लिए पदार्पण किया था। उसी वर्ष, उन्होंने जनवरी से जून के बीच भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले।
- इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सका। उनकी गेंदबाजी काफी बढ़िया थी। वह 5 की ईकानमी से गेंदबाजी करते थे।
- लेकिन उन्हें ज्यादा मोके नहीं मिल पाए। सिर्फ टीम इंडिया में नहीं बल्कि आईपीएल में भी वह काफी समय से बाहर थे। ऐसे में उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।
"मैं सदैव ईश्वर का आभारी रहूँगा "- सरन
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट में बरिंदर सरन कहते हैं, मैं अब आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। 2009 में क्रिकेट से जुड़ने के बाद मुझे कई अच्छे अनुभव हुए। तेज गेंदबाजी मेरे लिए अहम हो गई। आईपीएल में खेलने का मौका मिला। फिर भारतीय टीम में जगह मिली। हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा करियर छोटा था, लेकिन वहाँ की यादें हमेशा याद रहेंगी। मैं सदैव ईश्वर का आभारी रहूँगा।
धोनी की कप्तानी में किया डैब्यू
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेने वाले बरिंदर सरन ने 2016 जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया।
- तब उनके पास केवल 8 लिस्ट ए मैच का अनुभव था। उन्होंने 12 जनवरी को पर्थ में धोनी के नेतृत्व में अपना वनडे डेब्यू किया।
- पहले वनडे में उन्होंने 56 रन दिए और 3 विकेट लिए। फिर बरिंदर को जून 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था। हरारे में दूसरे टी20 मैच में उन्होंने डेब्यू किया।
- पहले टी20 मैच में उन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वश्रेष्ठ डेब्यू प्रदर्शन है।
ऐसा रहा ऑलओवर करियर
- सरन ने 2011 से 2011 के बीच 18 फर्स्ट क्लास, 31 लिस्ट ए और 48 टी20 मैच खेले। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया।
- उन्होंने 2015 से 2019 के बीच आईपीएल में 24 मैचों में 18 विकेट लिए। बरिंदर ने आखिरी बार पंजाब के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।
- उनके नाम 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 47 विकेट, 31 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट और 48 टी20 मैचों में 45 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें : 6,4,4,6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह ने UP T20 लीग में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 119 रन