Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors 21st Match Preview in Hindi: अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद BR क्या कर पाएगी वापसी? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी
Published - 03 Sep 2025, 04:23 PM | Updated - 03 Sep 2025, 04:24 PM

Table of Contents
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मैच डिटेल:
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 21वा मैच 5 सितंबर को Kensington Oval, Bridgetown, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मैच प्रीव्यू:
Barbados Royals (BR) टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। वह लगातार तीन मैच हार चुकी है और अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। TKR टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में BR टीम 178 रन का टोटल खड़ा करने के बावजूद भी 7 विकेट से हार गई। शेरफेन रदरफोर्ड ने इस मैच में 22 गेंद में 45 रन बनाए हैं। कदीम एलेने ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Guyana Amazon Warriors अभी तक टूर्नामेंट में 4 में से दो मैच जीत पाई है और 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। GUY टीम को भी पिछले मैच में TKR टीम के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में शाई होप ने सर्वाधिक 39 रन बनाए हैं और कप्तान इमरान ताहिर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। GUY इस मैच को जीतकर अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी।
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors हेड टू हेड आंकड़े:
Barbados Royals और Guyana Amazon Warriors के बीच इस मैच से पहले 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें Guyana Amazon Warriors ने 6 मैच जीते हैं।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
Barbados Royals ने जीते | 4 |
Guyana Amazon Warriors ने जीते | 6 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मौसम और पिच रिपोर्ट:
इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 73% रहने के आसार हैं।
यह मैच Kensington Oval, Bridgetown, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 154 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 129 रन है। तेज गेंदबाजों ने 56% विकेट लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत | 54% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 43% |
औसत स्कोर | 156 |
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) | 117 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 66 |
स्पिनर्स ने लिए | 51 |
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
Barbados Royals: ब्रैंडन किंग, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कदीम एलेने, शेकेरे पैरिस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ईथन बॉश, डेनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, जोमेल वारिकन, रेमन सिमंड्स, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, कोफ़ी जेम्स, अरब गुल मोमंद, ज़िशान मोटारा, जोहान लेने
Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, क्वेंटिन सैम्पसन, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, मोइन अली, हसन खान, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ, इमरान ताहिर (कप्तान), केवलोन एंडरसन, इफ्तिखार अहमद, जेडीया ब्लेड्स, कीमो पॉल, शमरह ब्रूक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, केमोल सेवोरी
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
Barbados Royals: ब्रैंडन किंग, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कदीम एलेने, शेकेरे पैरिस, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ईथन बॉश, डेनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, जोमेल वारिकन, रेमन सिमंड्स
Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमॉट, क्वेंटिन सैम्पसन, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, मोइन अली, हसन खान, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ, इमरान ताहिर (कप्तान)
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
Barbados Royals (BR) | Points | Guyana Amazon Warriors (GUY) | Points |
रोवमैन पॉवेल | 202 | शाई होप | 312 |
क्विंटन डी कॉक | 144 | इमरान ताहिर | 414 |
कदीम एलेने | 139 | रोमारियो शेफर्ड | 257 |
शेरफेन रदरफोर्ड | 103 | ड्वेन प्रिटोरियस | 220 |
Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Match Prediction:
Guyana Amazon Warriors रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है। GUY टीम ने इस मैदान पर 71% मुकाबले जीते हैं। इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है। पिछले संस्करण में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे जिसमें GUY टीम ने 2 मैच जीते है।
इमरान ताहिर,शाई होप तथा रोमारियो शेफर्ड GUY टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में भी दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए GUY विजेता रह सकती है।
Tagged:
CPL 2025 Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors BR vs GUY