1 रन - 1 विकेट, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांसे, अंपायर की बेईमानी से भारत के हाथों से फिसली जीत, जश्न में डूबी बांग्लादेश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BANW vs INDW: 1 रन - 1 विकेट, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांसे, अंपायर की बेईमानी से भारत के हाथों से फिसली जीत

BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश (BANW vs INDW) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को ढाका में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 226 रनों पर ऑल आउट हो गई.यह पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश के बीच कोई इंटरनेशनल मुकाबला टाई हुआ है. बता दें कि 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर खत्म हुई.

BANW vs INDW: तीसरा वनडे मैच हुआ टाई

publive-image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश (BANW vs INDW)  के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला टाई रहा. बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम टीम को अंत में 6 गेंदों में 3 रन की जरूरत थी. अंत में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दमदार वापसी की. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 3 रन चाहिए थे और एक विकेट बचा था. पहली दो गेंदों पर दो रन बने. तीसरी गेंद पर मेघना सिंह ने विकेटकीपर को कैच दे दिया.

हरलीन देओल ने खेली जुझारू पारी

हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों का अमूल्य योगदान दिया. जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाने 59 की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. लेकिन टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर निराश किया. शेफाली वर्मा 4 और यस्तिका भाटिया 5 रन बनाकर सस्त में आउट हो गई. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 और दिप्ती शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गई हालांकि जेमिमा रोड्रिक्स अंत में अकेले टिकी रही.

उन्होंने अमनजोत कौर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन अंत में जीत नहीं दिला सकीं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो स्नेहा राणा 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए उनके अलावा देविका विद्या 1 विकेट लेने में सफल रही.

हार के बाद भी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने रचा इतिहास

publive-image Fargana Hoque

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को भले ही भारत से तीसरे इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन फरगाना होग (Fargana Hoque) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच में  160 गेंदों पर 107 रन बनाए. जिसमें सात चौके शामिल रहे. फरगाना ODI प्रारूप में बांग्लादेश की ओर शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

ODI सीरीज पर 1-1 से हुई बराबर

publive-image Indian Women Cricket Team

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team)  में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में 3 वनडे मैचों की सीरीज में भा 1-1 से से बराबर पर रहीं. जबकि इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भी भारत का दबदबा देखने को मिला था. टी20 सीरीज मेंबांग्लादेश को 2-1 से गंवानी पड़ी.

अंपायरिंग पर उठे सवाल

भारत के हाथों से इस जीत का फिसलना कहीं ना कहीं खराब अंपायरिंग का भी नतीजा है, सबसे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का LBW निर्णय सुर्खियों में आया था, क्योंकि आउट दिए जाने के बाद भारतीय कप्तान ने गुस्से में स्टंप्स पर बल्ला दे मारा. इसके बाद आखिरी विकेट पर भी जमकर बवाल हुआ जब मेघना सिंह के कट शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच थमा दिया. भारतीय खेमे के अनुसार गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था.

यह भी पढ़े: 76वें शतक के घमंड में विराट कोहली भूले तमीज, वेस्टइंडीज में पत्रकार के सवाल से तिलमिलाए, फिर सुनाई खरी-खोटी

indian women cricket team