भारत की 'लेडी सहवाग' ने खड़ी कर दी बांग्लादेश की खाट, 7 विकेट से चटाई धूल, 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से बनाई बढ़त 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BANW vs INDW: भारत की 'लेडी सहवाग' ने खड़ी कर दी बांग्लादेश की खाट, 7 विकेट से चटाई धूल, 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से बनाई बढ़त 

BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां बांग्लादेश और भारत (BANW vs INDW) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 मई को सिल्हट में खेला गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैच को 18.2 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया. जिसमें शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

BANW vs INDW: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल

  • गुरूवार को सिल्हट बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारत (BANW vs INDW) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ज
  • वाब में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए. जिसमें दिलारा एक्टर ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. जबकि कोई बल्लेबाज 30 रनों आकंड़ा पारी नहीं कर सका.
  • जबकि, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी पर भरोसा कर रोहित शर्मा ने की गलती, बीच टूर्नामेंट दे देगा सिरदर्दी

शेफाली वर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

  • इस मुकाबले में भारत को मजबूत शुरूआत मिली, पारी की शुरूआत करने आईं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की सांझेदारी हुई. जिसमें मंधाना 47 रन बनाकर आउट हो गई वह 3 रन से अपनी अर्धशतक से चूक गई.
  • जबकि शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में 38 गेंदों में 51 रन ठोक दिए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया. कप्तान हमनप्रीत कौर 6 और ऋचा घोष 8 रन बनाकर नाबाद लौंटी.

भारत ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से बनाई बढ़त

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team)  बांग्लादेश की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया है. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज (BANW vs INDW) पर 3-0 से अजय बढ़ते बना ली है.
  • तीसरा मैच जीतने के बाद एक बात तो पक्की हो गई है टीम इंडिया ट्रॉफी अपने साथ लेकर भारत लेकर आने वाली है. अभी इस सीरीज के 2 मैच बाकी है. जिन्हें जीतकर मेजबान टीम बांग्लादेश अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया की क्लीन स्वीप पर नजर होगी.

यह भी पढ़े: विराट कोहली करेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग! रोहित शर्मा के जवाब से खुश हो जाएंगे करोड़ों फैंस

harmanpreet kaur smriti mandhana Shefali verma Nigar Sultana BANW vs INDW 2024