चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को तागड़ा झटका, फिक्सिंग मामले में इस खिलाड़ी को मिली सख्त सजा

Published - 12 Feb 2025, 12:57 PM

Champions trophy 2025 (3)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अभी शुरू भी नहीं हुई है और मैच फिक्सिंग की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। मार्की टूर्नामेंट के आगाज में अभी एक हफ्ते का समय बचा है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट जगत से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया और उसे कड़ी सजा सुनाई। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामल और किस खिलाड़ी ने ऐसी हरकत की?

Champions Trophy 2025 से पहले लगा तगड़ा झटका

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी देशों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 19 फरवरी से टीमों के बीच भिड़ंत शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है, जिसकी वजह से आईसीसी ने इसको कड़ी सजा सुनाते हुए पांच साल के लिए बैन कर दिया। दरअसल, बांग्लादेश की क्रिकेटर शोहेली अख्तर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने यह शर्मनाक हरकत की थी।

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

ढाका स्थित समाचार आउटलेट जमुना टीवी ने साल 2023 में एक ऑडियो जारी किया, जिसमें कथित तौर पर दो क्रिकेटरों के बीच बातचीत थी। खबर थी कि लता मंडल ने इवेंट के दौरान शोहेली अख्तर से बात की थी। लेकिन उस दौरान उन्होंने गलतफहमी का हवाला देकर इन आरोप से पल्ला झाड दिया था। उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर उनकी अपने “दोस्त” के साथ अनबन चल रही थी। हालांकि, बात बढ़ गई जब शोहेली अख्तर ने साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के बारे में बताया। उस शख्स ने बीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच हुई।

भाई भी था शामिल

बीसीबी की जांच में पता चल कि शोहेली अख्तर का भाई भी इस जुर्म में शामिल है। उन्होंने अपने साथी को बताया था कि उसका भाई फोन पर सट्टा लगाता है। वहीं, अब आईसीसी ने उन्हें अगले पांच सालों के लिए सभी प्रारूपों के क्रिकेट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उनके बैन की अवधि 10 फरवरी 2025 से शुरू हुई है। इसी के साथ वह मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 11 विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे वनडे में भी टॉस हारे रोहित शर्मा, बटलर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी चुप्पी, अजीत अगरकर और रोहित पर लगाए गंभीर आरोप!

Tagged:

bangladesh cricket team Champions trophy 2025