New Update
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) न सिर्फ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। उन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। लेकिन सोमवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 22वें मैच में एमएस धोनी की मिस फील्डिंग का दुर्लभ नजारा देखने को मिला। उन्होंने (MS Dhoni) केकेआर के एक खिलाड़ी का कैच छोड़ा, जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी भड़कता दिखाई दिया। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
MS Dhoni की इज्जत नहीं करता ये बांग्लादेशी खिलाड़ी
- आईपीएल 2024 का 22वां मैच 8 अप्रैल को खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए चुनौती दी। लेकिन श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।
- इसी बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बारे में आमतौर पर फैंस कल्पना भी नहीं कर सकते। मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक आसान सा कैच छोड़ा।
- ऐसे में गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 18वें ओवर में यह अविश्वसनीय दृश्य देखने को मिला।
- दरअसल, हुआ ये कि इसमें गेंदबाजी करने के लिए मुस्ताफिजुर रहमान आए। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने आंद्रे रसल को डाली। गेंदबाज की कटर गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया।
KKR ने 137 रन बनाए
- लेकिन गेंद बल्ले का आउट साइड एज लेकर विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) के दाईं ओर चली गई। ऐसे में उन्होंने छलांग लगाकर कैच पकड़ना चाहा। मगर बॉल दस्तानों में आकर निकल गई और आंद्रे रसल को जीवनदान मिल गया।
- हालांकि, आंद्रे रसेल का कैच ड्रॉप कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। वह 10 गेंदों पर 10 रन ही बना सके। केकेआर की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने 32 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटकी। इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो सफलताएं हासिल की। महीश थीकक्षणा एक विकेट ही निकाल सके।
— akash singh (@akashsingh17654) April 8, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां