W,W,W,W,W... बांग्लादेशी गेंदबाजों ने तोड़ा न्यूजीलैंड का घमंड, टी20I मैच में 60 रन पर समेट दी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
Published - 08 Dec 2025, 08:55 AM | Updated - 08 Dec 2025, 08:58 AM
Table of Contents
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच T20 क्रिकेट का एक ऐसा मुकाबला खेला गया जहां पर बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को महज 60 रनों पर समेट दिया और उसके बाद बड़ी आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड (New Zealand) बनाम बांग्लादेश की टीम के बीच इस मुकाबले में किस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और कैसे न्यूजीलैंड की टीम का बुरा हाल हुआ, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने तोड़ा New Zealand की टीम का घमंड
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच 1 सितंबर 2021 को मीरपुर के मैदान पर T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिर्फ 60 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई के अंक तक पहुंच सके।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने चार ओवर की गेंदबाजी में 10 रन देकर दो सफलता हासिल की। वही नासुम अहमद ने दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन लेकर तीन सफलता हासिल की।
आठ खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए, जिसमें टॉम ब्लेंडेल, रचिन रवींद्र, विल यंग, कॉलिंन डी ग्रैंडधोम, ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल रहे जो लगातार स्ट्रगल करते दिखाई दिए। सिर्फ दो खिलाड़ी टॉम लैथम और हेनरी निकोलस ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 18- 18 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश ने आसानी से हासिल की जीत
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। यह पिच काफी खतरनाक थी जहां पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बिल्कुल भी ऐसा लगे नहीं दिया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और सात विकेट से शानदार जीत हासिल की।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरीके का प्रदर्शन किया था उसने एक बार फिर से दिखा दिया था कि बांग्लादेश की टीम को उनके घर पर हमारा बेहद मुश्किल है, क्योंकि सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, जैसी टीमों को भी बांग्लादेश ने अपने घर पर बुरी तरह से T20 फॉर्मेट में हराया हुआ है। अपने घर पर बांग्लादेश की टीम हमेशा से बेहद खतरनाक टीम रही है। खास तौर पर T20 फॉर्मेट में उनके पास ऐसे स्पिनर है जो किसी भी टीम के खिलाफ मैच पलट देते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से खेले 6 खिलाड़ियों को मौका, भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।