W,W,W,W,W,W,W..... टी20 में बांग्लादेश का कहर, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 60 रन पर ढेर, टूटा घमंड और रिकॉर्ड दोनों
Published - 09 Oct 2025, 02:38 PM | Updated - 09 Oct 2025, 02:40 PM

Table of Contents
Bangladesh: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेले गए T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम का बुरा हाल बांग्लादेश (Bangladesh) ने कर दिया है। पुरी न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त बांग्लादेश की टीम के सामने पस्त हो गई है। ढाका में खेले गए T20 मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।
आखिर इस मुकाबले का नतीजा क्या रहा और बांग्लादेश (Bangladesh) के किस गेंदबाज के कहर के सामने न्यूजीलैंड की टीम पस्त हो गई आपको विस्तार से मुकाबले के बारे में बताते हैं।
Bangladesh के सामने 60 रनों पर ढेर न्यूजीलैंड
ढाका के मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को 60 रनों पर समेट दिया है। अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला बांग्लादेश के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई के अंक तक पहुंच सके। बाकी के 9 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश (Bangladesh) की ओर से शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी का कोई भी जवाब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास नहीं था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला साल 2021 में ढाका के मैदान पर खेला गया था। न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही थी। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और इस मुकाबले में सिर्फ आठ रनों के भीतर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए थे। जिसमें टॉम ब्लेंडल 2 रचिन रविंद्र 0 और विल यंग ने पांच रन बनाए।

इसके बाद कप्तान टॉम लैथम और हेनरी ननिकोलस ने एक छोटी सी साझेदारी करके न्यूजीलैंड की टीम को संभालने का प्रयास किया. लेकिन दोनों खिलाड़ी भी जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद आया राम गया राम वाली कहानी चलती रही और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 60 रनों के भीतर 16.5 ओवर में ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... छक्कों-चौकों की बरसात! इंग्लिश बल्लेबाज़ ने वनडे में जड़ा 268 रन का विशाल स्कोर
मुस्तफिजुर और शाकिब अल हसन ने की कमाल की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 10 रन देकर दो सफलता हासिल की। तो वहीं तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नसुम अहमद ने भी पांच रन देकर दो सफलता हासिल की।
न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 25 रनों की पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, KKR से खेले 3 खिलाड़ियों को मिला मौका