Bangladesh won the toss and decide to bowling first against india in ind vs ban 1st chennai test know the playing 11

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच का पहला दिन 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर खेला गया था। जहां एक तरफ टीम इंडिया पांच महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में उतर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। भिड़ंत शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वीरवार को टॉस प्रक्रिया के साथ इसका आगाज हुआ। इसके लिए रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो बांग्लादेश के पलड़े में गिरा, जिसके बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतरी है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिनर की भूमिका निभाएंगे, जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप तेज गेंदबाजों का विकल्प होंगे। कुलदीप यादव, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल और यश दयाल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

टेस्ट में भारतीय टीम के नए दौर का आगाज

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में अपने नए दौर का आगाज करने जा रही है। पहली बार गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी इस फॉर्मेट में नजर आएगी। ऐसे में दोनों का मकसद IND vs BAN पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने का होगा।

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। लिहाजा, उनकी बल्लेबाजी पर भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की खास नजर रहेगी।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

  • भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
  • बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (सी), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज़, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: IND vs BAN में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता 

यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने की विराट कोहली की तारीफ विराट कोहली-गौतम गंभीर का इंटरव्यूविराट-गौतम इस खिलाड़ी को मानते हैं टेस्ट का महान खिलाड़ी