W W W W W W के साथ बांग्लादेश महिला टीम ने सभी को चौका बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखती रह गयी सामने वाली टीम

Published - 12 Jul 2018, 09:19 AM

खिलाड़ी

26 जून 2000 बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। इस दिन उन्हें आईसीसी की पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त हुई थी। उसके बाद बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम ने कई ऐसे कारनामे किए जो किसी उल्टफेर से कम नहीं थे।

साल 2007 में विश्वकप से भारत को बाहर का रास्ता दिखाने में बांग्लादेश का बड़ा हाथ था। अब पुरुष के बाद महिला टीम भी कुछ ऐसा ही करती दिख रही है।

एशिया कप में भारत को हरा बनी थी एशियाई चैंपियन

Pic credit: Getty images

बांग्लादेश महिला टीम पिछले कुछ महीनों से टी-20 मुकाबलों में शानदार लय में दिख रही है।बांग्लादेश इतिहास की पहली ऐसी टीम है जिसने महिला एशिया कप में भारत को दो मार मात दी।

इसी साल महिला एशिया कप के फाइनल में और साथ ही लीग मैच में बांग्लादेश ने भारत को हराया था। इसी लय के साथ वो आयरलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलने पहुंचे और 2-1 से मेजबान आयरलैंड को मात दे डाली।

महिला टी-20 विश्वकप के क्वालीफ़ायर में की अच्छी शुरुआत

Pic credit: Getty images

अभी चल रहे महिला टी-20 विश्वकप के क्वालीफ़ायर राउंड में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबले बांग्लादेश महिला टीम जीत चुकी है। अब तक बांग्लादेश पी एन जी, नीदरलैंड और यू ए ई को मात दे चुका है।

पहले मुकाबले में पी एन जी को 84 रनों पर रोक, 31 गेंद शेष ही 7 विकेट से जीत दर्ज की। तो वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 42 रनों पर रोक, मात्र 7.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। तीसरे मुकाबले में तो कमाल ही कर डाला। यू ए ई को मात्र 39 रन पर आल आउट कर 6.5 ओवरों में खेल खत्म कर दिया।

रूमाना अहमद की बदौलत एक नया इतिहास रच गई बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम, जीरो रन दे उड़ाए 6 विकेट

Pic credit: Getty images

13 ओवरों तक मात्र 2 विकेट खो यू ये ई 33 रन बना चुका था। 33 रन के स्कोर पर रूमाना ने नेहा शर्मा और रूपा नागराज को आउट किया ,उसे पहले 33 के स्कोर पर ही यू ए ई की खिलाड़ी हीना बिना खाता खोले रन आउट हो चुकी थी।

इसे पहले अपने ओवर में रूमाना हैट्रिक ले चुकी थी। उस वक़्त भी स्कोर 33 रन था। तो इस तरह जीरो रन बना 6 विकेट खोने वाली क्रिकेट इतिहास में पेहली टीम बनी यू ए ई और ऐसा करने वाली बांग्लादेश पहली टीम।

Pic credit: cric tracker.

इसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेट टीम के नाम था ,जब रावलपिंडी में मात्र 1 रन दे 6 विकेट न्यूजीलैंड के उड़ा दिए थे। इसके अलावा 1 रन दे 6 विकेट उड़ाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड महिलाओं के भी नाम है। ये रिकॉर्ड इन्होंने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध बनाया था।

Tagged:

indian women cricket team Women Asia Cup 2018