SA vs BAN: बुधवार को बांग्लादेश ने प्रोटियाज के खिलाफ अपना तीसरा वनडे मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत ली है। इसी जीत के साथ बांग्लादेश ICC Men's Cricket World Cup Super League के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि, बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर बाइलैट्रल वनडे सीरीज में मात दी है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से मात दी है।
SA vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास
बुधवार यानि 23 मार्च को साउथ अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (SA vs BAN) ओडीआई सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हार का स्वाद चखाया।
बता दें कि, इस जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इससे पहले बांग्लादेश ने कभी भी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बाइलैट्रल वनडे सीरीज नहीं जीती है। बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर बाइलैट्रल वनडे सीरीज में मात दी है।
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्वीटहार्ट मालन (39 रन) और क्विंटन डी कॉक (12) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। उसके बाद कम अंतराल में विकेट गिरते रहे। मालन के अलावा केशव महाराज ने 28 रन बनाए जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन बनाए। वहीं मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने महज 39 रन देकर 5 विकेट लिए. शाकिब अल हसन ने दो, शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिए।
तस्कीन अहमद और तमीम इकबाल ने खेली जिताऊ पारी
बांग्लादेश (SA vs BAN) ने तास्किन अहमद और तमीम इकबाल की अर्धशतकीय गेंदबाजी के दम पर सेंचुरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
इकबाल ने 82 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली। उनके साथी सलामी बल्लेबाज दास ने 57 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। बता दें कि, बांग्लादेश का एकमात्र विकेट केशव महाराज के खाते में आया।